मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वापस लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटने से 15 घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज, 6 की हालत नाजुक
15 injured when pickup full of villagers returning from Chief Minister's program overturns, undergoing treatment in hospital, condition of 6 critical
कांकेर : कांकेर जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिर कांकेर से बड़ी खबर सामनें आ रही है. जहां राजाराव पठार में सीएम की सभा से लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई. इस हादसे में करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है. यह पूरा मामला बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकाटोला के पास का है.
बताया जा रहा है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से वापस अपने गांव नारागांव लौट रहे थे. वाहन तेज रफ़्तार में होने की वजह से वाहन अनियंत्रित हुआ. जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद गुरुर थाना क्षेत्र के कंकालिन मोड़ पर पिकअप पलट गया. प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है. घायलों के परिजनों को खबर दे दी गई है
ग्रामीण. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए है वहीं 20 लोगों को कांकेर मेडिकल कॉलेज लाया गया. आनन- फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है. जहां पर उनका इलाज जारी है..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI