महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या के बाद मुखबिर होने के शक में पति-पत्नी का अपहरण, महिला का मर्डर, पति को किया रिहा, इलाके में दहशत का माहौल
After the murder of a female Anganwadi worker a husband and wife were kidnapped on suspicion of being informers the woman was murdered the husband was released there is an atmosphere of terror in the area
बीजापुर : बीजापुर जिले के तिम्मापुर में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि चौबीस घंटे के भीतर नक्सलियों ने एक और महिला की मुखबिरी के शक में हत्या कर दी है। वहीं नक्सलियों ने महिला के पति की भी डंडों से पिटाई कर दी। इधर, नक्सलियों द्वारा बीते तीन दिनों में दो पूर्व सरपंच व दो महिलाओं की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने महिला के शव के साथ एक पर्चा भी छोड़ा। बीते चार दिनों में नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या की हत्या का यह चौथा मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लोदेड़ से शनिवार की सुबह 8 बजे नक्सलियों ने महिला सुकरा यालम और उसके पति रामैया यालम का अपहरण कर अपने साथ गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल ले गए. वहां, नक्सलियों ने महिला सुकरा पर तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी. वहीं नक्सलियों ने सुकरा के पति रामैया को डंडों से पीटकर उसे रिहा कर दिया. देर रात वारदात की खबर मिलने के बाद आज सुबह मौके पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
बता दें कि नक्सलियों ने बीते तीन दिनों में दो पूर्व सरपंच सुकलु फरसा व सुखराम अवलम की हत्या कर दी थी. वहीं, शुक्रवार की रात नक्सलियों ने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उसके बेटे के सामने हत्या कर दी थी. अब नक्सलियों तेलंगाना पुलिस के लिए मुखबिरी करने के नाम पर महिला सुकरा को मौत के घाट उतार दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI