दुर्ग संभाग में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर शुरु, हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद आज से होगा फिजिकल-टेस्ट, कल प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन
Constable recruitment process starts again in Durg division after lifting of ban from High Court physical test will be conducted from today placement camp will be organized tomorrow
कल 9 दिसंबर को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
दुर्ग : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कवर्धा, सरोदा बांध रोड़ तारो में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत कल 9 दिसंबर को सूबह 9.30 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला का आयोजन किया जा रहा है.
इस मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेन्टिस और प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया गया है. सभी शासकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आई.टी.आई. उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी शैक्षणिक और आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ उक्त मेला में सम्मिलित होकर मौके का फायदा उठा सकती हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
दुर्ग संभाग में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया फिर शुरु, हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद आज से होगा फिजिकल-टेस्ट
दुर्ग : छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक हटा दी है। इसके बाद दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया रविवार से फिर शुरु होगी. आईजी दुर्ग के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है.
दुर्ग जिले में जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरु हुई थी. इधर दुर्ग रेंज के लिए तीन जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के लिए भर्ती शुरु हुई थी. इसी बीच 27 नवंबर को हाईकोर्ट बिलासपुर ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए फिर से प्रक्रिया को संशोधित प्रावधान के साथ शुरु करने का आदेश दे दिया है. अदालत के आदेश के बाद आज 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरु की जा रही है. इसके तहत जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज जांच के लिए आज 8 दिसंबर के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. वे अपने तय समय और डेट के मुताबिक अपना फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
इन्हें दोबारा जारी होगा प्रवेश पत्र
ऐसे अभ्यर्थी जिनको 27 नंबर से 6 दिसंबर के बीच तिथियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था. वो भर्ती में रोक लगने की वजह से फिजिकल नहीं दे पाए थे. उनको फिर से नया प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. वो लोग नई तिथि और समय पर आकर फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे.
शहीद पुलिस कर्मियों और नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के बच्चों को मिलेगी छूट
बिलासपुर हाईकोर्ट ने 27 नवंबर को पुलिस भर्ती प्रक्रिया में रोक लगा दी थी. जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए लगी रोक को फिर से शुरु करने का आदेश दिया. उनकी अदालत ने संशोधित प्रावधान को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और 16 (समान अवसर का अधिकार) का उल्लंघन करार दिया.
कोर्ट ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों को ही छूट मिलनी चाहिए. अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए समान नियम लागू होंगे.
5967 पदों पर भर्ती का जारी हुआ था नोटिफिकेशन
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 2023-24 को आरक्षक के 5967 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. भर्ती के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. लेकिन पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी गई विशेष छूट के कारण भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी गई.
डीजीपी ने किया था संशोधन
भर्ती प्रक्रिया के दौरान डीजीपी ने नियम में संशोधन करते हुए पुलिस विभाग के सभी कर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया था. यह छूट पहले सिर्फ शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों तक ही सीमित थी. संशोधन के बाद सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देने से कई अभ्यर्थियों ने इसे अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
स्टेट बैंक में क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन, आवेदन शुरु
एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर 7 दिसंबर से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन भी शुरु हो गए हैं.
एससी 04
एसटी 05
ओबीसी 13
ईडब्ल्यूएस 05
सामान्य 23
कुल 50
आयुसीमा- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी. यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए.
सैलरी- इस पद पर उम्मीदवारों को 24050-64480 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा। (शुरुआती सैलरी बेसिक पे 26050/- रहेगा)
चयन प्रक्रिया- बैंक क्लर्क के पद चयन के लिए बैंक प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू आयोजित करेगा.
प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम- एसबीआई बैंक क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में होनी संभावित है.
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
योग्यता
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह वैकेंसी लद्दाख यूटी के लिए है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए. ऐसे अभ्यर्थी जो डिग्री कोर्स के लास्ट सेमेस्टर में हैं, वो भी आवेदन करने के योग्य हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI