फ्लोरा मैक्स में 80 महिलाओं को जोड़ने वाली महिला की घर में मिली लाश, मचा हड़कंप, कंपनी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Dead body of the woman who connected 80 women in Flora Max found in the house created panic company accused of scam worth crores police engaged in investigation
कोरबा : छत्तीसगढ़ में फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ हुई कानूनी कार्रवाई के साइड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं.करीब 50 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरा मैक्स से जुड़ी एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका का शव उसके घर पर ही पाया गया है. खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के करतला के सकदुकला की निवासी मृतका महिला भगवती बाई उम्र 30 साल ने फ्लोरा मैक्स कंपनी में 80 अन्य महिलाओं को जोड़ा था. वहीं ठगी के खुलासे के बाद महिला परेशान चल रही थी और बीते तीन दिनों से बीमार होने के बाद अचानक महिला ने दम तोड़ दिया. जिसकी वजह से शायद उसकी मौत हुई होगी. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. खबर पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मृतका ने करीब 80 महिलाओं को कंपनी से जोड़ा था. मगर जिस तरह से इस मामले में करोड़ों का घोटाला हुआ. उसका प्रभाव कहीं न कहीं महिला पर पड़ा है. इस मामले में कंपनी के दो डायरेक्टर सहित टॉप टेन में शामिल दस महिलाओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. महिला की मौत के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया है.
फ्लोरा मैक्स कंपनी शहर के मध्य सिटी मॉल में संचालित था। जहां महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने वाली कंपनी चल रही थी. कुछ दिन पहले ही भारी तादाद में महिलाओं ने कंपनी के खिलाफ घोटाले का आरोप लगाते हुए एसपी और कलेक्टर को शिकायत की थी. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी के डायरेक्टर अखलेश सिंह और केयर टेकर मया राम साहू समेत 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर कंपनी को सील कर दिया है..
वहीं पुलिस इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी करने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद महिला की मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.
बीते दिनों गुरुवार को कंपनी के फ्रॉड से पीड़ित करीब 150 महिलाओं ने सीएम हाउस में पहुंचकर पैसे वापिस दिलाने की गुहार लगाई थी. इस बीच महिला की मौत को अब कंपनी के फ्रॉड से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे के कार्रवाई में जुट गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
राजू सिंह पिता हरपाल सिंह उम्र 34 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरवा थाना कोतवाली जिला कोरबा
मयाराम साहू पिता स्व. खेदुराम साहू उम्र 48 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा
गुड़िया सिंह पति राजू सिंह उम्र 31 साल साकिन इमलीडुग्गु सीतामणी कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा
संतोषी साहू पति मयाराग साहू उम्र 39 साल सा. सेमीपाली थाना उरगा कोरबा जिला कोरबा
हेमा ताड़िया पति तिलेश्वर ताड़िया उम्र 42 साल सा. सेमीपाली मेन रोड़ उरगा
सरिता वैष्णव पति जयकरंत वैष्णव उर्फ जय उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल नहरणार
हेम बरई यादव पति होरीलाल यादव उम्र 30 साल सा. भाठापारा कुदुरमाल थाना उरगा
पूनम मुदलियार पति मदन लाल मुदलियार उम्र 38 साल सा. सेमीपाली हा. मु. ब्लॉक 2 बरबसपुर
सरोजनी वैष्णव पति स्व. श्याम कुमार वैष्णव उम्र 42 साल सा. कुदुरमाल थाना उरगा
ओमेश्वरी नायडू पति विजय नायडू उम्र 38 साल राा. सेमीपाली थाना उरगा
कल्याणी नामदेव पति रंगलाल नामदेव उम्र 34 साल सा. कुदुरमाल हनुमान मंदिर के पास
सरोजनी देवी चंद्रा पति भुनेश्वर प्रसाद चंदा उम्र 42 साल सा. मानिकपुर दशहरा मैदान के पास कोरबा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI