हॉस्टल की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा, सिर में आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत, परिजन घटना को बता रहे संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

Disabled student fell from the roof of the hostel, got serious head injury, died during treatment, family members are calling the incident suspicious, police engaged in investigation.

हॉस्टल की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा, सिर में आई गंभीर चोट, इलाज के दौरान मौत, परिजन घटना को बता रहे संदिग्ध, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित शासकीय आश्रय दत्त कर्मशाला के छात्रावास में सुबह एक 18 साल की दिव्यांग छात्रा की भवन की छत से गिरकर मौत का मामला सामने आया है. उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली छात्रा पल्लवी राज पिता स्व. उदय भानुराज कटघोरा निवासी,  सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला में रहकर कंप्यूटर सीख रही थी. परिजनों ने करीब चार महीने पहले ही उसका दाखिला कराया था.
सुबह लगभग नौ से साढ़े नौ बजे वह छत पर बैठकर धूप सेक रही थी. अचानक भवन की छत से गिर गई. और उसके सिर से खून निकलने लगा. इस दौरान आनन-फानन में दिव्यांग छात्रा को सिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की खबर के बाद सीधे सिम्स पहुंची मृतक की बड़ी बहन प्रिया राज सदमे में है. और उसका रो-रो कर बुरा हाल है.
इस घटना को लेकर मृतिका दिव्यांग छात्रा की बहन ने बताया कि इस घटना को लेकर अलग-अलग बाते सामने आ रही है. जिसके बाद से अभी तक किसी भी ने इस घटना को साफ़ नहीं किया. वही हास्टल वार्डन से लेकर वहां काम करने वाले कर्मचारी सभी अलग-अलग बात कह रहे हैं.
इस घटना के पीछे असली सच क्या है. उससे हम सभी अंजान हैं. घटना कैसे हुई उसको लेकर कोई कहता है छत से गिर गई. कोई कहता सीढ़ी से गिर गई. वहां प्रशिक्षण लेने आए छात्र छात्राओं से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है.
वही मृतिका की बहन ने बहन ने बताया कि इसी साल सितम्बर में पल्लवी राज ने कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने के प्रवेश ली थी. उसे हॉस्टल में रहने होता था. सुबह भी वीडियो कॉल में बात हुई. उसके कुछ देर बाद ही इस घटना की जानकारी मिली. वही इस घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की बात भी कही है.
इस मामले को लेकर सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर खुद जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
अचानक उसके साथ क्या हुआ. इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है. इस घटना ने छात्रावास प्रबंधन की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

खबर मिलते ही किसी तरह कोरबा से सीधे सिम्स पहुंची प्रिया राज को देर तक यह नही बताया कि उसकी छोटी बहन पल्ल्वी इस दुनिया में नहीं रही. वह बेड पर बेहोश मानकर बहन को किसी बड़े अस्पताल मे रेफर करने गिड़गिड़ाती रही. छात्रावास कर्मचारी छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही अस्पताल से चले गए थे. काफी देर बाद छात्रावास अधिक्षिका बीना दीक्षित अस्पताल पहुंची तो प्रिया ने उसे आड़े हाथों लिया. आरोप लगाया कि पहले फोन पर मामूली चोट लगना बताया. ज़ब वो अस्पताल पहुंची तो पल्लवी इस दुनिया मे नहीं थी. उन्होंने मामले मे जांच की मांग की है.
दूसरी तरफ प्रबंधन कह रहा है कि जब पल्लवी छत से नीचे कूद रही थी. इस दौरान छत में पहले से मौजूद छात्रा और चाय पी रही महिला केयर टेकर ने देखा था. इससे पहले की वह उसे रोक पाते दिव्यांग छात्रा ने भवन के दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश पल्लवी को पुरुष महिला कर्मचारी स्कूटी पर लेकर सिम्स पहुंचे. जहां करीब 20 मिनट बाद उसने दम तोड़ दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI