जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण, कहा -समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता

District Panchayat Vice President Sanjay Netam inaugurated the community building said connecting the society with the mainstream of development is our priority

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण, कहा -समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता

गरियाबंद : भूतेश्वरनाथ महादेव प्रांगण ग्राम मरौदा में 6.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित बड़े कोसरिया यादव समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम,अध्यक्षता नरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, अभिमन्यु ध्रुव सरपंच मरौदा, घनश्याम यादव, ईश्वर यादव, रघुवर यादव सहित समाज के प्रमुखगण शामिल हुए, समाजजनों ने पारम्परिक राउत दोहों से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि समाज को विकास के मुख्य धारा में आगे बढ़ाने के लिए हमारा लगातार प्रयास जारी है. पूर्व में समाज की मांग पर सामुदायिक भवन की घोषणा की गई थी और आज भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया. सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के समाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सहुलियत होगी. इसके लिए सभी समाजजनों को बधाई. समाज को विकास की मुख्य धारा में जोड़ना हमारा उत्तरदायित्व है.
जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आर्थिक, समाजिक, शैक्षिणिक रूप से पिछड़े लोगों की जीवन उत्थान और पिछड़े क्षेत्रों का समुचित विकास हो और सभी समाज आगे बढ़े इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा.
सरपंच अभिमन्यु ध्रुव ने कहा कि यादव समाज को गोवंश का सबसे बड़ा सेवक बताते हुए यादव समाज के सेवा भाव की सराहना की. यादव समाज सबसे बड़ा गौ पालक है. यादव की बांसुरी से गौ माता मंत्रमुग्ध हो जाती है.
इस अवसर पर सुरेखा नागेश सरपंच सड़क परसूली, सुरेश मानिकपुरी, गूँजेश कपिल, ईश्वर राम, देवचंद यादव, झड़ी राम यादव, जनकराम यादव, घनश्याम यादव, राजकुमार यादव, नभ कुमार यादव, संतोषी यादव, मथुरा यादव, इंद्रा यादव, दयाबाई यादव,अगनी बाई यादव, कौशल्या यादव, सगनी बाई यादव सहित यादव समाज के हजारों की तादाद महिला/पुरुष एवं युवा साथी मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI