दीपावली की शाम खून की होली, पिता-तीन बेटों पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े 20-25 लोग, तीन की मौत, एक बेटे की हालत नाजुक, मचा हड़कंप
Holi of blood on Diwali evening 20-25 people attacked father and three sons with axes three died condition of one son critical created panic
डिंडोरी : गुरुवार को जहां एक तरफ हर घर में दीपावली की खुशियां छाई थीं वहीं डिंडोरी जिले के एक गांव में खून की होली खेली गई. दीपावली की शाम डिंडोरी जिले में ट्रिपल मर्डर की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया. डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के चंदना ग्राम पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव पड़ता है. यहां जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से दनादन हमले कर 3 लोगों की हत्या कर दी गई. दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक लालपुर गांव में दो मरावी परिवारों के बीच जमीनी विवाद सालों से चल रहा था. दीपावली के दिन गुरुवार को खेत में धर्म सिंह अपने बड़े बेटे शिवराज और छोटे बेटा रघुराज के साथ धान की फसल काट रहे थे. तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और पिता-पुत्रों पर हमला बोल दिया. एक पक्ष ने कुल्हाड़ी से धर्म सिंह और उनके दोनों बेटों पर ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया. धर्म सिंह और शिवराज की मौके पर मौत हो गई. रघुराज ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया.
वारदात की खबर मिलते ही एसपी वाहनी सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची. रात के अंधेरे में खेत तक पहुंचने के लिए पुलिस को टॉर्च और मोबाइल की रोशनी का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. ग्रामीणों के मुताबिक लालपुर गांव में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चल रहा था. दीपावली के दिन खेत में एक पक्ष धान की फसल काटने पहुंचा तो दूसरे पक्ष ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
इस मामले में थाना प्रभारी दुर्गा नगपुरे ने बताया घटना गुरुवार करीब शाम साढ़े 6 बजे की है. 7 बजे पुलिस को जानकारी मिली टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो तो देखा कि धर्म सिंह और उसके बड़े बेटे शिवराज उम्र 40 साल की मौत हो चुकी थी. वहीं छोटा बेटा रघुराज उम्र 28 साल नाजुक हालत में था. पुलिस घायल को पुलिस वाहन में ले कर गाड़ासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां उसने भी दम तोड़ दिया. मौके का निरीक्षण करने एसपी वाहनी सिंह भी पहुंची थी. एसपी ने 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb