पीएम मोदी ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए अंतरित, इस Link से चेक करें अपना स्टेटस और बैलेंस

PM Modi released the 18th installment Rs 566 crore 77 lakh transferred to the accounts of farmers check your status and balance from this link

पीएम मोदी ने जारी की 18वीं किस्त, किसानों के खातों में 566 करोड़ 77 लाख रुपए अंतरित, इस Link से चेक करें अपना स्टेटस और बैलेंस

पीएम मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त राशि जारी की. 9.4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि ट्रांसफर की गई.
यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है. जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है. उन्हें सालाना ₹6,000 की राशि दी जाती है. जो तीन समान किस्तों में ₹2,000-₹2,000 की राशि के रुप में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.
PM Kisan Samman निधि योजना बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के सभी स्टेप यहां दिए गए है-
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएँ.
होमपेज पर बने “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं.
“Beneficiary Status” लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं.
OTP आधारित eKYC कैसे करें
PM-KISAN eKYC: इसके लिए आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसके बाद आप अपना eKYC पूरा कर सकते है-
PM-KISAN पोर्टल पर जाएं
वेबसाइट के टॉप-राइट कोने पर ‘eKYC’ पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP सबमिट कर eKYC प्रक्रिया पूरी करें.
CSC केंद्र से कैसे कराये eKYC:
PM-KISAN eKYC पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने नजदीकी CSC/SSK केंद्र पर जाएं: आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं.
निकटतम CSC केंद्र : https://locator.csccloud.in/ पर जाकर आप अपने नजदीकी CSC केंद्र का पता लगा सकते हैं.
वेरिफिकेशन: CSC/SSK ऑपरेटर आपकी आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में सहायता करेंगे.
शुल्क: eKYC के लिए आपको ₹15 का शुल्क देना होगा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb