शारीरिक संबंध बनाने से इंकार, प्रेमी ने बेरहमी से पिटाई कर किया दुष्कर्म, फिर पुलिया से फेंक दिया नीचे, आरोपी इंदल साय गिरफ्तार

Refusing to have sex, lover brutally beats and rapes her, then throws her off a culvert; accused Indal Sai arrested

शारीरिक संबंध बनाने से इंकार, प्रेमी ने बेरहमी से पिटाई कर किया दुष्कर्म, फिर पुलिया से फेंक दिया नीचे, आरोपी इंदल साय गिरफ्तार

सरगुजा : सरगुजा जिला के सीतापुर थाना का मामला सामने आ रहा है. जहां प्रेम नाम के पाक रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया. गुरुवार की रात एक युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया कि शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर युवक ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई किया. फिर दुष्कर्म कर उसे पुलिया से नीचे फेंक कर फरार हो गया. युवती बेहोश पड़ी रही. होश आने पर उसने अपनी हिम्मत जुटाकर घरवालों को फोन किया और सच सामने आया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दिनभर साथ घूमाया, रात होते ही हैवानियत
मिली जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला इंदलसाय किंडो उम्र 22 साल अपनी प्रेमिका को मिलने के बहाने बुलाकर पूरे दिन बाइक से घुमाता रहा. युवती को अंदाजा भी नहीं था कि उसका भरोसा इस कदर तोड़ा जाएगा. शाम ढलते ही इंदलसाय उसे आरा दर्रापारा स्थित एक सुनसान पुलिया पर ले गया और यहां उसने शारीरिक संबंध का दबाव बनाया.
युवती ने साफ इंकार कर दिया. प्रेम होना सहमति नहीं देता, लेकिन आरोपी इस बात को समझने को तैयार नहीं था. इंकार सुनते ही उसके अंदर का दानव जाग उठा. उसने युवती की पिटाई की और धमकियों के साए में उसके साथ दुष्कर्म किया. अपराध के बाद भी युवक का गुस्सा शांत नहीं हुआ. मानो लड़की इंसान नहीं कोई सामान हो. आरोपी ने उसे गोद में उठाया और पुलिया के नीचे फेंक दिया. यह नजारा किसी फिल्म का नहीं. असल ज़िंदगी की सच्चाई है. जो दिल को कंपा देती है.
बेहोशी से जागी तो पहली आवाज परिवार को!
पुलिया से गिरने के बाद युवती बेहोश हो गई. शायद नियति ने उसे बचाया ताकि अपराधी को सजा मिल सके. कुछ समय बाद होश आने पर उसने सबसे पहले अपने परिवार को फोन किया. अंधेरे में कांपती आवाज, दर्द से भरा शरीर, फिर भी साहस का परिचय.. यह हिम्मत कई लोगों को प्रेरित करेगी कि अन्याय सहना नहीं, मुकाबला करना है.
परिजन फौरन पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. रात में ही पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. थाने में उसकी आवाज में दर्द था पर आत्मा में दृढ़ता.. यह कदम हर पीड़िता को हिम्मत देता है कि डरना नहीं, लड़ना है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई — आरोपी दबोचा गया!
रिपोर्ट मिलते ही थाना प्रभारी ने टीम के साथ आरोपी के घर पर रात में दबिश दी. आरोपी घर में ही मिला और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई. कानून ने बिना देर किए अपना पहरा दिखाया और आरोपी के खिलाफ धारा 64(1), 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
समाज के लिए चेतावनी: प्रेम का मतलब अधिकार नहीं!
यह घटना एक सख्त संदेश देती है. प्रेम किसी पर हक नहीं देता. सहमति के बिना शारीरिक संबंध अपराध है और नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने की मानसिकता को समाज में कोई स्थान नहीं है.
कई बार रिश्तों के नाम पर महिलाओं पर दबाव, धमकी और हिंसा की खबरें सामने आती हैं. ऐसे हालात में युवतियों को भी चाहिए कि रिश्तों में खुद को खोने के बजाय आत्मसम्मान को प्राथमिकता दें और किसी भी संदेहपूर्ण व्यवहार पर फौरन आवाज उठाएं. परिवार और समाज को भी बेटियों के साथ भावनात्मक सहारा बनना होगा ताकि अपराधी मानसिकता वाले लोग उनके साहस को तोड़ न सकें.
न्याय का सफर शुरू — उम्मीद है सख्त सजा मिलेगी
यह मामला सिर्फ एक एफआईआर नहीं, बल्कि समाज के लिए आईना है. उम्मीद है अदालत इस घटना में कठोर दंड देकर ऐसे लोगों को संदेश देगा कि स्त्री सम्मान से खिलवाड़ का परिणाम बेहद भारी होता है.
कानून अपना काम कर रहा है. और समाज को भी ऐसी घटनाओं के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा. हर बेटी को सुरक्षा का अधिकार है. हर बेटी को सम्मान चाहिए। यह जिम्मेदारी हम सभी की है. पीड़िता साहस की मिसाल है. जिसने भय नहीं चुना, न्याय चुना। ऐसे साहस को सलाम
यह मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि भरोसे, विश्वास और प्रेम की आड़ में छुपे दानवी चेहरे को उजागर करने वाली दर्दनाक कहानी है. ऐसी घटनाएं समाज को याद दिलाती हैं कि महिलाएं किसी संबंध में हों या नहीं. उनकी सहमति सर्वोपरि है. किसी भी असहमति को हिंसा में बदलना न सिर्फ अपराध है बल्कि नैतिक पतन का सबसे घृणित रुप है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t