छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ हुआ जोरदार प्रदर्शन, पांच सदस्यीय जांच टीम पहुंची स्कूल, बेड टच के आरोपी शिक्षक को किया गया बर्खास्त

There was a strong protest against the indecent behavior of girl students, a five-member investigation team reached the school, the teacher accused of bed touch was dismissed.

छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ हुआ जोरदार प्रदर्शन, पांच सदस्यीय जांच टीम पहुंची स्कूल, बेड टच के आरोपी शिक्षक को किया गया बर्खास्त

गरियाबंद/मैनपुर : शासकीय उच्चतर हायर सेकेंडरी विद्यालय मैनपुर में बहुचर्चित दो गुटों की लड़ाई की जांच के लिए जिलाधीश गरियाबंद के द्वारा पांच सदस्यों की जांच टीम गठित किया गया था. बेड टच मामले में आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है.
आरोपी अतिथि शिक्षक महेश कुमार साहू को बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए पत्र दे दिया गया. उन्होंने आगे बताया पूरे मामले में गंभीरता से जांच चल रही है. आगे और कार्यवाही होगी.
जांच सदस्यो मे कृपाल सिंह पर सहायक संचालक जिला गरियाबंद श्रीमती ए के लकड़ा प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड़क परसुली श्रीमती तृप्ति शानीग प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल छिंदौला वाय आर साहू प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका बंटी राय प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कुरुभांठा ने मैनपुर पहुंचकर छात्रों व शिक्षकों से बारी-बारी पूरी पूछताछ किया गया.
जांच की निष्कर्ष सामने तो नहीं आया है. लेकिन खबर के असर से जांच टीम पहुंची थी. साथ में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शाश्वत, एसडीएम मैनपुर पंकज डाहरे, एसडीओपी मैनपुर बाजीराव सिंह, श्याम चंद्राकर, महेश पटेल विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सी सी शिव कुमार नागे तहसीलदार गैंदलाल साहू थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य दुलार सिन्हा मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी राठौर गजेन्द्र यादव गोलू पटेल नंदकिशोर चौबे मुकेश सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद थे.
टीम के द्वारा जांच जारी किया गया है. उसके बाद भी जांच टीम के सामने छात्राओं की सिसक-सिसक कर रोना अब तक शांत नहीं हुआ है. वहीं शाला प्रबंधन समिति के द्वारा भी बैठक आयोजित किया गया था. जिसमें सभी पालक गण मौजूद रहे और सहमति जताई कि विवादित टीचरों को फौरन शासकीय उच्चतर विद्यालय मैनपुर से हटाया जाए. तभी छात्रों की दो गुटों की लड़ाई शांत होगी. वरना लड़ाई शांत होने की संभावना नहीं बन रही है.
देखना अब यह है कि जांच टीम के द्वारा क्या कार्रवाई करती है. बेड टच करने वाले शिक्षक पर क्या गाज गिर सकता है या फिर लीपापोती कर मामले को छोड़ दिया जाएगा. यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
लेकिन पालकों की मांग है कि विवादित लोगों को इस स्कूल से फौरन हटाया जाए. नहीं हटाए जाने पर विवाद की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी और विद्यार्थी तनाव में रहेंगे. क्योंकि उनकी परीक्षा नजदीक है. जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिकायत मे शामिल टीचर को ही प्राचार्य नियुक्त किया गया है. यह न्याय संगत नहीं होने की चर्चा भी बनी रही. इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शाश्वत से चर्चा करने पर कोई जवाब नहीं दिया. उचित जवाब नहीं दिए जाने के कारण अभिभावक आक्रोषित हैं.
पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है. उसमें बच्चों और शिक्षकों की बयान लिया गया है. उसमें निष्कर्ष निकालकर जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी. और दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी. सबका बयान दर्ज कर लिया गया है.
आनंद शास्वत जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद
पांच सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है. उसमें बच्चों और शिक्षकों की बयान लिया गया है. उसमें निष्कर्ष निकालकर जांच रिपोर्ट बनाई जाएगी. और दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी. सबका बयान दर्ज कर लिया गया हैं.
नंदकिशोर चौबे पालक
परीक्षा सिर पर है ऐसे में बेटियों की भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए. शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने के लिए समुचित निर्णय लेना बेहतर होगा.
यशवंत बघेल टीचर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रांतीय सचिव
शिक्षकीय जगत को कलंकित करने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही होनी चाहिए अगर जांच में शिक्षक दोषी है तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI