श्रमिकों को कार्यस्थल पर मौत होने पर मिलेगा 1 लाख रुपया, CM साय आज 12 दिसम्बर को देंगे 451 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

Workers will get Rs 1 lakh in case of death at workplace, CM Sai will gift development works worth more than Rs 451 crore today on 12th December.

श्रमिकों को कार्यस्थल पर मौत होने पर मिलेगा 1 लाख रुपया, CM साय आज 12 दिसम्बर को देंगे 451 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

श्रमिकों को कार्यस्थल पर मौत होने पर मिलेगा 1 लाख रुपया

रायपुर : प्रदेश में अपंजीकृत निर्माणी श्रमिक की कार्यस्थल पर हादसे से मौत हो जाने पर उनके आश्रितों को एक लाख रुपए की मदद की जाएगी.
मालूम हो कि ऐसे निर्माणी श्रमिक जो कि छत्तीसगढ़ भवन और अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत कई क्षेत्रों में काम करते हैं. लेकिन किसी वजह से जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है. उनकी कार्यस्थल में मौत होने पर श्रमिक के आश्रितों को किसी तरह की आर्थिक सहायता राशि नहीं मिल पाती थी.
अब विभाग मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना की अधिसूचना में आंशिक संशोधन करने जा रही है. अभी तक निर्माणी श्रमिक के सामान्य मौत पर 1 लाख, कार्य स्थल पर हादसे से मौत होने पर 5 लाख, कार्यस्थल पर हादसे से दिव्यांगता होने पर 2.50 लाख की सहायता राशि मिलती है. अब अपंजीकृत निर्माणी श्रमिक के कार्यस्थल पर हादसे से मौत होने पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि आश्रितों को दी जाएगी.
एक साल में 1502 निर्माण श्रमिकों के आश्रितों को दी गई. सहायता राशि
जनवरी से लेकर नवंबर तक कुल 1502 निर्माण श्रमिकों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना का फायदा दिया गया है. ऐसे निर्माणी श्रमिकों के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि सीधे डीबीटी के जरिए की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

CM साय कल 12 दिसम्बर को देंगे 451 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

बिलासपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 12 दिसम्बर को तखतपुर ब्लॉक के जेएमपी शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 451 करोड़ 25 लाख की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे.
जिसमें 143 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित 69 विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 307 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 65 कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री आत्मानंद स्कूल के 134 संविदा नियुक्त शिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौपेगें.
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में मुख्य रुप से 39 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित 5 सड़कें, 22 करोड़ 7 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 21 ग्रामों में नल जल प्रदाय योजना, 11 करोड़ 49 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग के एनिकट और नहर लाइनिंग के चार कार्य, 3 करोड़ 73 लाख की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 21कार्य, 10 करोड़ 9 लाख की लागत से कई गांवों में जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा निर्मित 12 कार्य, 18 करोड़ 53 लाख की लागत से पुल पुलिया निर्माण एवं निगम क्षेत्र में 47 करोड़ 62 लाख की लागत से जीआईएस आधारित मैकेनिकल और मैनुअल स्विपिंग काम शामिल है.
जिले में 121 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के भवन, सड़क निर्माण के 10 कार्य, 79 करोड़ 47 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग के नहर , एनीकट के 13 कार्य , विभिन्न गांवों में 76 लाख रूपए की लागत से 8 कार्य, पीएम जनमन योजना के तहत 30 करोड़ 58 लाख की लागत से 12 कार्य, 79 करोड़ 16 लाख की लागत से सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
शासन की कई योजनाओं से लाभान्वित 3883 हित ग्राहियों को सामग्री और राशि का वितरण करेगें. लाभान्वितों में स्व-सहायता समूह की महिलाए, दिव्यांगजन, मछुआरे, श्रमिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही शामिल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI