सानिया परवीन ने जीते सिल्वर-ब्रांज और शबा परवीन ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, CM साय ने दी बधाई, सीएम के गृह क्षेत्र में 32 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

Sania Parveen won silver-bronze and Shaba Parveen won gold and silver medal CM Sai congratulated a hospital will be built in CMs home area at a cost of Rs 32 crores

सानिया परवीन ने जीते सिल्वर-ब्रांज और शबा परवीन ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, CM साय ने दी बधाई, सीएम के गृह क्षेत्र में 32 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल

सानिया परवीन ने जीता सिल्वर और ब्रांज तथा शबा परवीन ने गोल्ड व सिल्वर मेडल, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को दी बधाई

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मंत्रालय महानदी भवन में जु-जित्सु खिलाड़ी सुश्री सानिया परवीन और सुश्री शबा परवीन ने मुलाकात की. इन खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश के देवास में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रथम वेस्ट जोन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल सहित कुल चार पदक जीते हैं. सानिया परवीन ने 21 वर्ष आयु वर्ग में जु-जित्सु कॉन्टेक्ट में सिल्वर और जु-जित्सु फाइटिंग स्पर्धा में ब्रांज मेडल तथा शबा परवीन ने अंडर 16 आयु वर्ग में जु-जित्सु कॉन्टेक्ट में सिल्वर मेडल और अंडर 18 आयु वर्ग में जु-जित्सु फाइटिंग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
इन खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री साय को अपनी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री साय ने इन खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
गौरतलब है कि सुश्री शबा परवीन ने अपने जन्मदिन 19 जुलाई को अंडर 16 आयु वर्ग की स्पर्धा में सिल्वर मेडल और अगले दिन 20 जुलाई को अंडर 18 आयु वर्ग की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. इस मौके पर इन खिलाड़ियों के पिता लतीफ मोहम्मद भी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सीएम के गृह क्षेत्र में 32 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक अस्पताल

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह क्षेत्र कुनकुरी में 32 करोड़ रुपये की लागत से 220 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है और इस परियोजना के लिए 32 करोड़ 9 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है.
उन्होंने शपथ ग्रहण के फौरन बाद एंबुलेंस सेवा में सुधार के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे. जिसमें मरीजों को आधे घंटे के भीतर एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में सस्ती जेनरिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
कुनकुरी में 220 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के साथ ही 25 अतिरिक्त एंबुलेंस और 1 शव वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा, जिले के 7 उप-स्वास्थ्य केंद्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देते हुए आवश्यक मानव संसाधनों की स्वीकृति दी गई है. चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए 19 एमबीबीएस चिकित्सक और 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. साथ ही, अस्पतालों में जरुरी उपकरणों की कमी को पूरा करने के लिए 2 करोड़ 32 लाख रुपये की स्वीकृति भी दी गई है. इस राशि से कुनकुरी में डायलिसिस केंद्र शुरू किया जाएगा और जशपुर, मनोरा, लोदाम, बगीचा के अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों की खरीदी की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

अंत्योदय स्वरोजगार योजना, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए लोन का अवसर

जगदलपुर : जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर आपकी लोन की मुश्किलों को आसान करने जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे व्यवसायियों को आर्थिक मदद के लिए निगम की बैंक प्रवर्तित योजना आदिवासियों को लाभ देगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना और आदिवासी बैंक प्रवर्तित योजना में लोन के लिए 20 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना से जुड़ने के लिए आवेदक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनताति वर्ग का होना चाहिए. आवेदन की उम्र 18 साल से 50 साल होनी चाहिए. वार्षिक आय शहरी क्षेत्र के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 5 हजार रुपए होने चाहिए. पटवारी से सत्यापित और जाति-निवास प्रमाण पत्र तहसीलदार या सरपंच से सत्यापित होना चाहिए. योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, परिचय पत्र, राशन कार्ड जमा करना जरुरी है.
किन किन व्यापारों के लिए मिलेगा लोन
अंत्योदय स्वरोजगार और आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत जिले में कई व्यवसायों के लिए लोन दिया जाएगा. कपड़ा दुकान, किराना दुकान, बर्तन दुकान, होटल व्यवसाय, गैरेज, मुर्गी पालन, चिकन सेंटर, फैंसी स्टोर, स्टेशनरी, सलून, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रानिक्स दुकान और रिपेयरिंग, बेकरी व्यवसाय आदि के लिए आवेदन अभी तक किया गया है. जिन लोगों ने आवेदन दिया है उनके आवेदन को संबंधित बैंकों को भेज दिया गया है.
20 सितंबर तक जमा होगा आवेदन
योजनाओं के लिए आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर कलेक्टोरेट में जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र संयुक्त जिला कार्यालय में 20 सितम्बर तक जमा कर सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

साय सरकार की अपील: ‘देखो अपना देश” अभियान में वोट कर अपने राज्य के गंतव्यों को बनाएं राष्ट्रीय धरोहर

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे “देखो अपना देश” अभियान में सक्रिय भागीदारी करें. इस अभियान के तहत देश भर के नागरिकों को अपने राज्य के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों के लिए वोट करने का मौका मिल रहा है और छत्तीसगढ़ के अद्वितीय और खूबसूरत गंतव्यों को इस राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का यह एक सुनहरा मौका है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों को पूरे देश में पहचान दिलाने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे अपने राज्य के गंतव्यों के लिए वोट करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें.”
वोट कैसे करें
वोटिंग के लिए नागरिकों को वेबसाइट का उपयोग करना होगा. इस फॉर्म के जरिए लोग छत्तीसगढ़ के उन स्थलों के लिए वोट कर सकते हैं. जिन्हें वे राज्य और देश का गौरव मानते हैं. राज्य सरकार ने भी सभी से आग्रह किया है कि वे इस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर साझा करें. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में भाग ले सकें.
आखरी तारीख
इस अभियान में वोट करने की आखरी तारीख 15 सितंबर 2024 है. इसके बाद चुने गए गंतव्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित किया जाएगा. जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक विकास के नए मौके पैदा होंगे. छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. और यह मौका हमें अपनी धरोहर, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता को देश भर में फैलाने का मौका देता है. साय ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और छत्तीसगढ़ को भारत का गौरव बनाने में मदद करें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb