स्कूल में जिसे पढ़ाया उसी से प्यार, पति को छोड़ अपने प्रेमी शिक्षक संग रहने लगी महिला, गुरु मिलन दास ने कर दी हत्या, पहाड़ पर मिली शशिकला की लाश
She fell in love with the person she taught in school, left her husband and started living with her lover teacher, Guru Milan Das murdered her, Sasikala's body was found on the mountain

कोरबा : कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने एक महिला की हत्या कर दी. आरोपी शिक्षक का महिला के साथ अवैध संबंध थे. बताया जा रहा है कि शिक्षक ने कभी उसे पढ़ाया था.
पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामटोक पहाड़ के ऊपर तीन दिन पहले एक महिला की अधजली लाश मिली थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि महिला और शिक्षक के बीच अवैध संबंध था. शिक्षक ने ही महिला की हत्या की. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शव को जला दिया.
पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ रावा गांव के पास रामटोक पहाड़ पर तीन दिन पहले एक महिला की अधजली लाश मिली थी. पुलिस की जांचमें पता चला कि मृतका शशिकला उम्र 28 साल ग्राम लाद में रहती थी. जांच करते हुए पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की.
मृतका के भाई अशोक गोड़ ने बताया कि करीब छह साल रजकम्मा में रहने वाले भुनेश्वर गोड़ से उसकी बहन शशिकला की शादी हुई थी. शादी के बाद 15 दिन के अंदर ही शशि ससुराल छोड़कर मायके चली गई. महिला ने अपने अध्यापक मिलन दास से मुलाकात की. अब शशिकला और मिलन दास दोनों किराये पर एक कमरा लेकर साथ में रहने लगे. मिलन दास ने उसे पढ़ाया भी था और उसकी शादी में अहम भूमिका निभाई थी.
अशोक गोड़ ने बताया कि शशिकला जब पढ़ रही थी. तभी से उसका मिलन दास और उसके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मिलन दास ने ही शशिकला की शादी करवाया था. कुछ दिन पहले वह शशिकला को फोन कर रहा था. लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था. अशोक उस जगह (कटघोरा) पहुंचा. जहां मिलन दास और शशिकला साथ में रहते थे. वहां जाकर पता चला कि मिलन दास और शशि के बीच विवाद हुआ. शशि भी वहां नहीं मिली। पूछने पर मिलन दास ने गोल-मोल जवाब दिया.
अशोक ने इसकी शिकायत जब पुलिस से की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि 27 फरवरी को शशि और मिलन के बीच में विवाद हुआ था. इसके बाद मिलन दास ने शशिकला की हत्या कर दी और अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शशि की लाश गाड़ी में रखकर राम टोक पहाड़ पर पहुंचा. यहां उसने शव को आग के हवाले कर दिया. अधजली लाश छोड़कर मिलन दास और उसका ड्राइवर मौके से चले आए थे.
मृतका शशिकला के भाई अशोक गोड़ ने बताया कि वह अक्सर कटघोरा आने पर अपनी बहन से मिला करता था. 27 फरवरी को भी वह उसके घर गया था. लेकिन बहन नहीं मिली. मिलन दास से पूछने पर उसने बताया कि वह भी नहीं जानता कि शशि कहां गई है. अशोक ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो मिलन ने उसे रोका. इसके बाद अशोक ने पुलिस को बहन के लापता होने की खबर दी. फिर जब पहाड़ पर मिली अधजली लाश के हाथ में पहने गए ब्रेसलेट और अन्य चीजें दिखाई गई तो भाई ने उसे पहचान लिया.
अशोक ने बताया कि पहचान करने के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद वह शव लेकर गांव नहीं जाएंगे. क्योंकि इस समाज से उन्हेंन बहिष्कृत कर दिया गया है. पाली पुलिस ने शिक्षक मिलन दास को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ कर सबूत इकठ्ठा किए जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI