एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने गिनाईं खराब आदतें, मैं रात 8 बजे के बाद...

Tamannaah Bhatia News : तमन्ना भाटिया साउथ सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा में भी लोकप्रिय हैं. दर्शकों ने उन्हें 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'बबली बाउंसर' जैसे शोज और फिल्मों में पसंद किया है.

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने गिनाईं खराब आदतें, मैं रात 8 बजे के बाद...

Tamannaah Bhatia News : तमन्ना भाटिया साउथ सिनेमा के अलावा हिंदी सिनेमा में भी लोकप्रिय हैं. दर्शकों ने उन्हें 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'बबली बाउंसर' जैसे शोज और फिल्मों में पसंद किया है. फैंस ज्यादा से ज्यादा अपनी चहेती एक्ट्रेस के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये इस पर मजेदार ढंग से बात की है.

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक मीम के जरिए अपनी खराब आदतों के बारे में बताया. तमन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मीम शेयर किया, जिसमें कहा गया, ‘मेरी खराब आदत है कि मैं सभी को कहती हूं कि मैं हमेशा किसी भी चीज के लिए तैयार हूं, लेकिन असल में मैं रात 8 बजे के बाद कहीं जाना या कुछ करना पसंद नहीं करती.’

What kind of actress is Tamannaah Bhatia? - Quora

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘अगर मैं किसी से मिल रही हूं तो खाना होना चाहिए और पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए, लेकिन यह सब मेरे मूड और थकान पर निर्भर करता है.’ एक्ट्रेस ने इस स्टोरी में एक स्टिकर भी ऐड किया, जिसमें एक लड़की सहमति में सिर हिला रही है. काम के बारे में बात करें, तो तमन्ना की हाल में ‘अरनमनई 4’ रिलीज हुई है, जिसे सुंदर सी ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म ‘अरनमनई 4’ में राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश और के.एस. रविकुमार भी हैं. यह ‘अरनमनई’ सीरीज की चौथी फिल्म है. एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘ओडेला 2’ है, जो अशोक तेजा द्वारा निर्देशित है. यह तेलुगु भाषा में सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है.