IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगट से अस्पताल में की मुलाकात, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील, शैलेश पाण्डेय ने उठाई जांच की मांग

IOA President PT Usha met Vinesh Phogat in the hospital appealed to reconsider the decision Shailesh Pandey raised the demand for investigation

IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने विनेश फोगट से अस्पताल में की मुलाकात, फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील, शैलेश पाण्डेय ने उठाई जांच की मांग

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद विनेश को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने फ्रांस के पेरिस में विनेश से अस्पताल में जाकर मुलाकात की.
विनेश फोगाट से मिलने के बाद पीटी उषा ने कहा, “विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैं कुछ समय पहले ओलंपिक गांव पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली थी और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, सरकार और पूरे देश के समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी मेडिकल और भावनात्मक मदद उपलब्ध कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है और यह इसका यथासंभव मजबूत तरीका है. मैं विनेश की चिकित्सा टीम की ओर से किए गए अथक प्रयास के बारे में जानती हूं. उन्होंने पूरी रात विनेश फोगाट के लिए मेहनत की, जिससे वह प्रतियोगिता की आवश्यकताओं को पूरा कर सके.”
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और भारत के मुख्य मिशन गगन नारंग शामिल हैं. जो जल्द ही यूडब्ल्यूडब्ल्यू अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद डब्ल्यूएफआई ने शिकायत दर्ज कराई है. पीटी ऊषा ने आगे कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू से विनेश को अयोग्य घोषित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. साथ ही आईओए इस पर यथासंभव सख्त कार्रवाई कर रहा हैं. मुझे विनेश, डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व वाली मेडिकल टीम और शेफ-डी-मिशन गगन नारंग द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयासों की जानकारी है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह प्रतियोगिता की जरूरतों को पूरा कर सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

देश के खेल मंत्री ने विनेश के ऊपर किया खर्च क्यों गिनाया,ये तो सरकार का दायित्व है वैसे भी देश की सहानुभूति विनेश फोगाट के साथ है- शैलेश पाण्डेय

बिलासपुर : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट दुर्भाग्य से ओलंपिक में फाइनल से डिसक्वालीफाई हो गई. क्योंकि उनका वजन सौ ग्राम ज्यादा था जो की मापदंडों के अनुरुप नहीं था. स्वाभाविक है देश के डेढ़ सौ करोड़ लोगो की आशाएँ इस गोल्ड मेडल से थी. जो विनेश जीत सकती थी. क्योंकि उन्होंने कड़ी मेहनत कर दिग्गजों को हराकर फाइनल पहुँची थी. ऐसी हालत में सभी देश के लोग अचंभित थे और निराश थे और ग़ुस्से में भी थे कि आख़िर कोई साजिश तो नहीं किया गया हमारी देश की बेटी के साथ. इसकी जांच होनी चाहिए ये बात सभी के मन में थी.
उक्त बयान देते हुए पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि अगर देश से मांग उठ रही है कि देश कि बेटी विनेश के साथ कोई अन्याय तो नहीं हुआ है? इसकी जांच होनी चाहिए. तो ये चर्चा देश के सदन में की गई कि इसकी जांच होनी चाहिए तो ऐसे में देश के खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने विनेश फोगाट के ऊपर किए गए खर्च का ब्योरा दे दिया कि सत्तर लाख रुपये विनेश के ऊपर खर्च किया गया है. ये कोई एहसान नहीं किया है. खेल मंत्री जी ये तो सरकार का दायित्व था. क्योंकि पैसे देश की जनता के ही होते है कोई आपकी या मोदी जी की जेब से खर्च नहीं हुआ है. मंत्री जी को ज़ख़्म में नमक नहीं छिड़कना चाहिए और उनका ये बयान निंदनीय है.
वहीं बीजेपी की सांसद कँगना ने ये कहा कि एक बार विनेश ने मोदी जी के लिए कहा था कि “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” का जवाब कंगना ने आज दिया कि मोदी के लिए विनेश ने जो कहा था उसके बाद भी मोदी जी ने उसकी मदद की. उस पर खर्च कर. अरे कंगना जी विनेश ने वो बयान तब दिया था जब उसके ऊपर मुसीबत आयी हुई थी और उसको इन्साफ नहीं मिल रहा था. क्या बीजेपी सांसद कंगना विनेश के ऊपर तंज कस रही है? वो भी इस वक़्त जब देश की सहानुभूति उसके साथ है और जब देश एकजुट होकर उसके साथ है. ऐसे में मोदी जी के मंत्री जी और मोदी जी की सांसद का ये बयान कितना उचित है ये देश को सोंचना चाहिए?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb