रशियन लड़की को गोद में बैठाकर युवक ने मारी बाइक को टक्कर, रायपुर पुलिस ने बताई सच्चाई, फॉरनर 29 की और लोक अभियोजक 39 का
Young man hits bike with Russian girl sitting in his lap, Raipur Police tells the truth, Foreigner is 29 and Public Prosecutor is 39

रायपुर : रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस बात की चर्चा हो रही है कि राजधानी रायपुर में अब रशियन लड़कियां आ रही है और यहां देर रात पब और बार में वे अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही है. लेकिन वीआईपी रोड में बुधवार रात हंगामा करने वाली युवती के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला है कि लड़की रशियन नहीं बल्कि उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) से रायपुर आई थी.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि वो भारत 30 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर आई थी. उससे बड़ा सवाल और लोगों के बीच चर्चा का विषय ये है कि उजबेकिस्तान से आई युवती को नशे में धुत्त अपनी कार के अंदर गोद में बिठाने वाला भारत सरकार लिखी कार में कौन था!
रायपुर पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस भारत सरकार (DRI) की तेज रफ्तार कार में उज्बेकिस्तान की विदेशी युवती नोदिरा ताशकंद उम्र 29 साल, डीआरआई के विशेष लोक अभियोजक महावीर नगर (थाना राजेंद्र नगर) निवासी भावेश आचार्य उम्र 39 साल था और वो भी नशे में था. अब पुलिस ये पता लगा रही है कि विदेशी युवती के साथ इस शासकीय अधिकारी का क्या रिश्ता है! और नशे में धुत्त दोनो कहां गए थे.
उज्बेकिस्तान की नोदिरा ताशकंद का सोशल मीडिया अकाउंट किस नाम से है ये अभी साफ नहीं हो सकता है. अब पुलिस जांच में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर बीती रात को युवती ने जमकर बवाल काटा। आधी रात युवती नशे में धुत होकर स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच कार सवार युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। काफी देर तक पुलिस उसे समझाती रही। फिर पकड़कर थाने ले गई। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। दोनों ही नशे में धुत थे। कार युवती चला रही थी। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे तीन युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए, जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। आस-पास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे कार को रुकवाया। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI