धर्मेंद्र की फ़िल्म हक़ीक़त के संगीत निर्देशक से जुड़ा किस्सा, जब उन्हे मनहूस कहा जाने लगा था..

Bollywood News : साल 1964 में रिलीज़ हुई धर्मेंद्र की फ़िल्म हक़ीक़त के कई KISSE आपने सुन रखे होंगे एक ऐसा ही किस्सा इस फ़िल्म से जुड़ा हुआ और भी है दरसल ये किस्सा फ़िल्म के संगीत निर्देशक से जुड़ा हुआ है जब उन्हे मनहूस कहा जाने लगा था..

धर्मेंद्र की फ़िल्म हक़ीक़त के संगीत निर्देशक से जुड़ा किस्सा, जब उन्हे मनहूस कहा जाने लगा था..

Bollywood News : साल 1964 में रिलीज़ हुई धर्मेंद्र की फ़िल्म हक़ीक़त के कई KISSE आपने सुन रखे होंगे एक ऐसा ही किस्सा इस फ़िल्म से जुड़ा हुआ और भी है दरसल ये किस्सा फ़िल्म के संगीत निर्देशक से जुड़ा हुआ है जब उन्हे मनहूस कहा जाने लगा था.. #सोनी_सिंग_गिल 

आपको शायद पता ही होगा के कैफ़ी आजमी ने हकीकत फिल्म के गाने लिखे थे और उनके लिखे  हुए इस फिल्म के गीत आज भी सुने जाते हैं जब उन्होंने हकीकत फिल्म के गाने लिखे वो उस दौर में उउनके बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी शौकत आजमी अपनी पुस्तक CAFFIE AND I मैं बताती हैं कि "कैफ़ी आज़मी ने कई फिल्मों के लिए गीत लिखे थे.

जैसे कागज के फूल, शोला और शबनम, और एक के बाद एक आदि इन फिल्मों के गीत तो मशहूर हुए थे लेकिन ये फिल्में चल ना सकी तथा फ्लॉप हो गई.. और इसी के कारण कैफ़ी आज़मी को मनहूस समझा जाने लगा था.और इसी वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.और इसी दौरान एक रात 8 बजे चेतन आनंद ने उनके घर पर दस्तक दी. और कैफ़ी से कहा के तुम मेरी अगली फिल्म के लिए गीत लिखो.. तो कैफ़ी आज़मी ने जवाब दिया था के क्यों मुसीबत मोल ले रहे हैं आप. 

मेरी तो पिछली सारी फिल्में फ्लॉप हो चुकी है तो इसके जवाब में चेतन आनंद ने कहा था के मेरी भी पिछली काफी फिल्में कुछ खास नहीं चली है. हो सकता है के दो नकारात्मक इंसान मिलकर कुछ सकारात्मक कर जाए.ऐसे कह कर चेतन आनंद ने कैफ़ी को अपनी अगली फिल्म हकीकत फिल्म के लिए मना लिया.. और बाद में चेतन आनंद का ये फैसला सही साबित हुआ फिल्म के साथ साथ इसके गानों को भी बहुत सराहा गया.आप को एक बात और बता दू के हकीकत फिल्म में शौकत आजमी ने भी इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी बतौर अभिनेत्री ये उनकी पहली फिल्म भी है..

इस फिल्म का एक गीत

कर चले हम फिदा जानो तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..

ऑल टाइम हिट बन गया. इसे तकरीबन अलग अलग मंचो और अवसरों पर गाया जाता रहा है. यहां तक के सन 2004 में चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव कैंपेन के लिए भी इस गीत को आधार बना कर अपना चुनावी गीत तैयार किया था. 2004 में आई एक फिल्म के शीर्षक के रूप में "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों" गाने का भी इस्तेमाल किया गया..
#Haqeeqat #Dharmendra #priyarajwansh #BalrajSahni #haqeeqatmovie #bollywood #dharmendradeol #bollywoodactor #bollywoodmovies #sonykekisse