10-10 दिन के भीतर तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, भाजपाई फूल-मालाओं से बलात्कारियों का कर रहे स्वागत -अखिलेश यादव
Gang rape of three women within 10 days BJP is welcoming the rapists with flowers and garlands - Akhilesh Yadav
बीएचयू गैंगरेप के दो आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि भाजपा की आईटी सेल के पदाधिकारी के रुप में काम करने वाले बीएचयू गैंग रेप के तीन आरोपियों में से दो को जमानत मिलने की खबर निंदनीय भी है और चिंतनीय भी. सवाल ये है कि दुष्कर्म करने वालों की कोर्ट में लचर पैरवी करने का दबाव किसका था.
अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश की बेटियों का मनोबल गिराने की शर्मनाक बात है कि न सिर्फ ये बलात्कारी बाहर आ गए बल्कि ऐसी भी ख़बरें हैं कि भाजपाई परंपरानुसार इनका फूल-मालाओं से स्वागत भी हुआ है. भाजपा इस बारे में देश की बहन-बेटियों से कुछ कहना चाहेगी? आशा है सच्ची पत्रकारिता करने वाली सभी महिला एंकर इसके बारे में अपना एक शो जरुर करेंगी. इस अति संवेदनशील मामले में तो हम भाजपा-संबद्ध उन तथाकथित ‘ईमानदार’ पत्रकारों से भी रस्म अदायगी के स्तर पर ही सही उनके महिला होने के नाते इतनी उम्मीद तो कर सकते हैं कि वो बोलेंगीं नहीं. लेकिन इस जमानत को सही ठहराने के लिए कुतर्क करनेवाले भाजपाई प्रवक्ताओं को कम से कम टोकेंगी तो उन सबसे इससे ज़्यादा की उम्मीद रखना बेमानी है. भाजपा साफ़ करे कि क्या देश के ‘प्रधान संसदीय’ क्षेत्र में भाजपाई कार्यकर्ताओं को दुष्कर्म करने की विशेष छूट और स्वतंत्रता मिली हुई है? बेहद शर्मनाक!
बता दें कि नवंबर 2023 में आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से तीन युवकों ने कैंपस में रेप किया था. इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों कुणाल पांडे, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार किया था. हालांकि वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तीनों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाल ही में हाईकोर्ट ने कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान की जमानत याचिका स्वीकार कर ली, जबकि सक्षम पटेल अभी जेल में है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
10-10 दिन के भीतर तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म
छत्तीसगढ़ में अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगा है. एक तरफ विष्णु का सुशासन, तो दूसरी तरफ लगातार प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म का मामला बढ़ते जा रहा है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
महीने भर में प्रदेश के अलग-अलग तीन जिलों से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जो कि पूरा छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया है. पहले केशकाल फिर रायगढ़ उसके बाद रायपुर में महिलाओं के साथ अनाचार से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा होने लगा है. किसी भी पार्टी की सरकार हो जुर्म के बाद कार्रवाई तो होती ही है. लेकिन सबसे बढ़ा सवाल यह है कि इन अपराधों में लगाम कब लगेगा? सुरक्षा व्यवस्था कब ठीक होगा? ऐसे ही तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं.
कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र में नौ अगस्त को एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया. इसके बाद 10 दिन के भीतर रायगढ़ जिले के कुछ ही दूर स्थित गांव में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ. अब फिर 10 के अंदर राजधानी रायपुर में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया. सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि बस स्टैंड के जिस जगह पर घटना को अंजाम दिया गया. वहां से थाना की दूरी करीब 100 मीटर है. फिर भी बिना डर के आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. इस तरह महीने भर के भीतर तीन महिलाओं के साथ अनाचार हुआ. इससे पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हो गया है. प्रदेश के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह सवाल उठने लगा है. आखिर प्रदेश की महिलाएं खुद को कब सुरक्षित महसूस करेंगी? कब सुरक्षा व्यवस्था सही होगा? महीने भर में दुष्कर्म की घटना को देखते हुए अब महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं.
युवती के साथ सामूहिक अनाचार
केशकाल थाना क्षेत्र में नौ अगस्त की शाम एक युवती के साथ हुए सामूहिक अनाचार (गैंगरेप) की घटना के 20 दिन बाद मामला सामने आया. घटना के बाद बदनामी के डर से पीड़िता और उसके परिवार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई थी. लेकिन 29 अगस्त को पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ केशकाल थाना पहुँचकर पूरे मामले की लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई और इंसाफ की मांग की. इसके बाद पुलिस की तत्परता और संयुक्त टीम के समन्वय के चलते कुछ ही घंटों में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
18 से 21 साल के युवकों ने महिला को बनाया हवस का शिकार
दूसरी तरफ रायगढ़ जिले में 19 अगस्त की शाम रायगढ़ आने के लिए बस का इंतजार कर रही महिला को कुछ युवकों ने ग्राम केसाईपाली से उठाकर पास के तालाब में ले गए. इसके बाद बारी-बारी से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना के बारे में एक स्थानीय युवक ने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 साल है और तालाब के पास लाकर करीब पांच घंटे तक युवकों ने बलात्कार किया. इस बारे में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला ने बताया कि गैंगरेप के छह आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म
अब 31 अगस्त को राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में एक अधेड़ महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां आरोपी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
टिकरापारा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को दिया. महिला के बेसुध होने पर बस के अंदर दुष्कर्म किया. अधेड़ महिला परिवार से विवाद की वजह से पिछले तीन दिनों से घर छोड़कर रायपुर बस स्टैंड के पास रह रही थी. इस दौरान आरोपी ने अधेड़ महिला को निशाना बनाकर उसकी आबरु लूट ली. जांच पड़ताल के बाद आरोपी बस ड्राइवर सोनी लाल झरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb