हज 2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन शुरु, ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखरी तारीख 9 सितम्बर, जानिए डिटेल
Online Haj application for Haj 2025 starts last date to fill online form is 9th September know details
रायपुर : इस्लाम ने मुसलमानों पर जो पांच फर्ज तय किए हैं। हज उनमें से एक है। कलमा पढ़ा और नमाज के पाबंद हैं. रोजा रखते हैं. अपने माल (संपत्ति) की जकात भी अदा कर रहे हैं. अब हज करके, अपना 5वां फर्ज पूरा करने की तमन्ना है, तो फिर तैयार हो जाइए. अगले साल 2025 के हज की आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरु हो गई है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की संस्था, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हज कमेटी ऑफ़ इंडिया, मुंबई द्वारा हज 2025 के लिए ऑनलाइन हज आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से शुरु की जा चुकी है. ऑनलाइन हज आवेदन हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की वेब साइट www.hajcommittee.gov.in पर मौजूद है, हज के लिए जाने वाले हुज्जाजेकराम हज सुविधा एप्प्स के जरिए भी आवेदन कर सकते है. हज आवेदकों के पास 15 जनवरी 2026 तक की वैधता युक्त पासपोर्ट होना लाज़मी है. ऑनलाइन हज फॉर्म भरने की आखरी तारीख 9 सितम्बर /2024 तय की गई है. सभी आवेदकगण, आवदेन करने के पहले हज गाइडलाइन को पढ़कर सभी दिशा निर्देशों का पालन करें. ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-4266646 पर संपर्क किया जा सकता है. सऊदी अरब ने भारत को हज-2025 के लिए 1,75,025 का कोटा आवंटित किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
आवेदन पत्र जमा करने के लिए भारत के सभी मुस्लिम समुदाय के नागरिकों को इस यात्रा के आवेदन शुल्क के रुप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा.
जो भी नागरिक हज 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें इस यात्रा के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए. हज यात्रा 2025 की पात्रता के मुताबिक शर्तें नीचे दी गई हैं.
इस हज 2025 यात्रा के लिए सिर्फ भारतीय नागरिक ही आवेदन पत्र भर सकते हैं.
नागरिक मुस्लिम या इस्लामी समुदाय से संबंधित होना चाहिए.
उस नागरिक की मानसिक और शारीरिक स्थिति पूरी तरह से स्वस्थ होनी चाहिए.
गर्भवती महिलाएं और घायल लोग इस हज यात्रा 2025 के लिए अयोग्य हो जाएंगे.
जरुरी दस्तावेज
आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल पता
फॉर्म जमा करने के लिए आवेदन शुल्क
आवेदक का वैध पहचान प्रमाण
आवेदक का वीज़ा और पासपोर्ट
आवेदक का पासपोर्ट साइज की फोटो
आवेदक की बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
भारत सरकार और सऊदी अरब की हज समिति अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के तहत हज 2025 के लिए यात्रा कार्यक्रम तय करने जा रही है. अगर आप सरकार के तहत अपनी सीट बुक करते हैं तो इस यात्रा की लागत बाजार मूल्य से कम होगी. आगामी हज 2025 यात्रा की लागत करीब 3.5 लाख से 4.00 लाख के बीच होगी.
एप्लाय कैसे करें.
अपनी पसंद का वेब ब्राउज़र चुनकर आप भारतीय हज समुदाय की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जा सकते हैं.
फिर आपको हज 2025 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
फिर आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरें.
आवेदन पत्र जमा करें और अपने आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन सुरक्षित रखें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb