बिल के बकायादारों पर हो रही कार्रवाई, बिजली विभाग ने काटे 372 घरों के कनेक्शन, बकाया वसूली के लिए अभियान लगातार रहेगा जारी

Action is being taken against bill defaulters, electricity department has cut connections of 372 houses, campaign for recovery of dues will continue

बिल के बकायादारों पर हो रही कार्रवाई, बिजली विभाग ने काटे 372 घरों के कनेक्शन, बकाया वसूली के लिए अभियान लगातार रहेगा जारी

बिलासपुर : बिजली विभाग ने विशेष अभियान चलाते हुए नेहरु नगर संभाग के 372 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं. विभाग ने एक हफ्ते के अंदर 339 बकायादारों से 78 लाख रुपए बकाया बिजली बिल की वसूली की है. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र द्वारा बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के तहत बिलासपुर नगर वृत्त के अंतर्गत नेहरु नगर संभाग द्वारा पिछले एक हफ्ते में 339 उपभोक्ताओं से लगभग 78 लाख रुपए की वसूली की गई है. विदित हो कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ मोर बिजली एप और ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रही है. बिजली बिल के भुगतान में देरी होने पर उपभोक्ताओं का बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है.
नगर संभाग पश्चिम के कार्यपालन अभियंता सैय्यद मुख्तार ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकाया वसूली के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा. इसके अंतर्गत पिछले एक हफ्ते में नगर संभाग पश्चिम के 339 उपभोक्ताओं से 78 लाख रुपए की बकाया वसूली की गई है और 372 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं. मुख्तार द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं से विद्युत देयक का भुगतान नियत समय में करने की अपील की गई है. ताकि कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से बचा जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI