दो बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा, पिता ने एक बेटी को मार डाला, दूसरे की हालत नाजुक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Two sisters fight over a toy father kills one daughter other is in critical condition police arrest the accused

दो बहनों में  खिलौने को लेकर झगड़ा, पिता ने एक बेटी को मार डाला, दूसरे की हालत नाजुक, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : चांपा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां बेरहम पिता ने अपने ही बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. जिससे एक बेटी की मौत हो गई. वहीं दूसरे बच्ची भी गंभीर रुप से घायल हुई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला चांपा थाना क्षेत्र के मिशन फाटक भोजपुर का है.
मिली जानकारी के मुताबिक मिशन फाटक के पास एक निर्दयी बाप ने शनिवार दोपहर 2 बहनों में खिलौने को लेकर झगड़ा होने पर अपनी ही दो बेटियों पर लात-घुसे, डंडे और बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
जिससे बेटी अलीषा परवीन उम्र 8 साल की मौके पर मौत हो गई है, वहीं दूसरी बच्ची अलिना परवीन गंभीर रुप से घायल है. जिसका इलाज बीडीएम अस्पताल चांपा में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी बाप मृत बच्ची और घायल बच्ची को खुद ही इलाज कराने अस्पताल लेकर आया था. वहीं खबर पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी गाड़ी मेकैनिक है. वह अपनी 2 बेटी अलीशा और अलीना के साथ रहता है. शनिवार दोपहर दोनों बहन झगड़ रहे थे. जिससे पिता गुस्से में दोनों बेटियों को बेरहमी से पीटने लगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb