अंबानी परिवार के प्री-इवेंट्स में एक्ट्रेस सारा अली खान ने पहना मोतियों से सजा लहंगा

मुंबई : बीते दिनों जाम नगर में हुए अंबानी परिवार के प्री-इवेंट्स में एक्ट्रेस सारा अली खान ने मोतियों से सजा व्हाइट फिश-कट लहंगा पहना था। इस लहंगे पर मोतियों का डिटेलिंग में वर्क था। ब्लाउज हाल्टर नेक था और उस पर भी मोती ही मोती जड़े थे।

अंबानी परिवार के प्री-इवेंट्स में एक्ट्रेस सारा अली खान ने पहना मोतियों से सजा लहंगा

-संगीत नाइट पर पहना था मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा

मुंबई : बीते दिनों जाम नगर में हुए अंबानी परिवार के प्री-इवेंट्स में एक्ट्रेस सारा अली खान ने मोतियों से सजा व्हाइट फिश-कट लहंगा पहना था। इस लहंगे पर मोतियों का डिटेलिंग में वर्क था। ब्लाउज हाल्टर नेक था और उस पर भी मोती ही मोती जड़े थे। इसके साथ सारा ने सिंपल से स्टड ईयररिंग्स पहने थे। सारा की लुक को फैंस ने सिंपल एंड स्टनिंग कहा था। जामनगर के लास्ट इवेंट में सारा ने चुड़ीदार के साथ कलियों वाला शॉर्ट लैंथ अनारकली सूट पहना था। मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया ये सूट रॉयल समय की याद दिलवा रहा था। 

Sara Ali Khan has shared pictures of her latest look from Anant and Radhika  pre-wedding celebration अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन पर छाया सारा  अली खान का पर्ल लुक, देखें फोटोज

सूटपर जरदोजी गोल्ड बॉर्डर था और सूट की स्लीव्स कफ स्टाइल में थी। इसके साथ सारा ने ग्रीन कलर की चांद बाली स्टाइल ईयररिंग्स और मांग-टीका लगाया था। सारा पर सिर्फ ट्रडीशनल ही नहीं बल्कि वेस्टर्न आउटफिट भी बहुत सुदंर लगते हैं। उनकी एनिमल प्रिंट वाली ये ड्रेस देखिए। सारा ने फोटोशूट का ये वीडियो अपनी इंस्टा पेज पर अपलोड किया है। इसके साथ सारा ने एक स्लिक सा नेकपीस और मैचिंग रिंग पहनी थी। इस बार के अंबानी फंक्शंस में सारा की दो लुक सामने आई है।

वाइट पर्ल आउटफिट में जलपरी लगीं Sara Ali Khan

हल्दी सेरेमनी पर सारा ने बंजारा स्टाइल मल्टीकलर लहंगा पहना था। लहंगे पर मिरर और धागे का खूबसूरत वर्क था। इसके साथ सारा ने मल्टीकलर नेकलेस, कंगन और रिंग पहनी थी जब कि कानों को खाली ही छोड़ा था। इससे पहले सारा अली खान ने अनंत राधिका की संगीत नाइट पर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया गोल्डन फिशकट लहंगा पहना था जिसके साथ मैचिंग फूल स्लीव ब्लाउज था।

Sara Ali Khan Stuns in Chic Pearl Look

बता दें कि सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज के लिए फैंस की चहेती हैं वहीं लोगों को उनका फैशन भी खूब पसंद आता है। इन दिनों सारा अली खान अंबानी फंक्शंस अटैंड कर रही हैं। दोनों ही लुक्स में वह देसी दीवा बनी और फैंस का प्यार भी मिला इससे पहले हुए प्री-वैडिंग सेलिब्रेशन में भी सारा अली खान का लुक सुर्खियों में रहा था चलिए आपको सारा की बेस्ट आउटफिट्स दिखाते हैं।(एजेंसी)