बिजली खंभे से टकराई नशे में चूर दो युवकों की तेज रफ्तार कार, तीन दुकानों में लगी आग, वाहन में लगा मिला भाजपा का झंडा, चालक नेता पुत्र गायब!

The speeding car of two drunk youths collided with an electric pole three shops caught fire BJP flag found in the vehicle driver leader son missing

बिजली खंभे से टकराई नशे में चूर दो युवकों की तेज रफ्तार कार, तीन दुकानों में लगी आग, वाहन में लगा मिला भाजपा का झंडा, चालक नेता पुत्र गायब!

बिलासपुर : श्रीकांत वर्मा मार्ग में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई. इस टक्कर बिजली के तार हिल गए और उसकी चिंगारी से पास की दुकानों में आग लग गई. कार किसी बड़े भाजपा नेता की बताई जा रही है और गाड़ी का चालक नशे में चूर था.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात नशे में चूर दो युवा तेज रफ्तार कार चला रहे थे. अचानक कार का नियंत्रण बिगड़ा और मैग्नेटो मॉल चौक के पास एक बाउंड्री वाल के रगड़ते हुए 11 Kv बिजली खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का तार जोर से हिला और आपस में टकराने से चिंगारी उठी. इसी चिंगारी से वहां टीन और तिरपाल लगाकर किराए में चल रहे पान दुकान, चाय ठेला और बिरयानी सेंटर में आग लग गई.
आग फैलते हुए बिरियानी सेंटर में रखे सिलेंडर तक पहुंचा और एक विस्फोट के साथ आग और भड़क गई. इस शॉर्ट सर्किट की वजह से तीन दुकानों में आग लग गई. स्थानीय लोगों की सतर्कता और फौरन कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.
लेकिन आसपास बैठे मवेशी और कुत्ते झुलस गए. क्षतिग्रस्त वाहन में भाजपा का झंडा लगा हुआ है. कार के सामने का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया है. गाड़ी किसी बड़े भाजपा नेता की बताई जा रही है और नेता पुत्र गाड़ी ड्राइव कर रहा था. जबकि बगल की सीट पर उसका दोस्त बैठा था.
लेकिन दोनो का पता नहीं  चल रहा है. कि अचानक कहां गायब हो गए है? क्या चालक और उसका दोस्त भी घायल है? क्या उन्हें नाजुक हालात में कहीं एडमिट किया गया है? जबकि क्षतिग्रस्त गाड़ी घटना स्थल पर ही पड़ी है. हादसे के फौरन बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश की. फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही लोगों ने पानी डालकर आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI