चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, तीन पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, कई नेताओं का भी इस्तीफा, थामा JMM का दामन, बागी बिगाड़ेंगे खेल

Big blow to BJP before elections three former MLAs left the party many leaders also resigned joined JMM rebels will spoil the game

चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, तीन पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, कई नेताओं का भी इस्तीफा, थामा JMM का दामन, बागी बिगाड़ेंगे खेल

लिस्ट जारी होते ही बीजेपी में भगदड़, झारखंड में तीन पूर्व विधायकों ने छोड़ी पार्टी, कई नेताओं का भी इस्तीफा

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा 66 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी करते ही पार्टी में भगदड़ मच गई. टिकट से वंचित कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया. इनमें तीन पूर्व विधायक भी शामिल हैं. वहीं, दर्जनों नेता नाराज बताए जा रहे हैं. जो आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकते हैं. इनमें से कई नेताओं ने बीजेपी नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है, जब पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लुईस मरांडी सहित अन्य नेताओं का जेएमएम में स्वागत किया. जो अब विधानसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

संथाल परगना की नाला विधानसभा सीट से पूर्व में विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके सत्यानंद झा बाटुल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर इस्तीफे का पत्र जारी किया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि झारखंड बीजेपी की जो वर्तमान नीति है. वह ठीक नहीं है. मैंने जनसंघ के समय से 40 साल तक पार्टी को खड़ा करने का काम किया. लेकिन जिस व्यक्ति ने बार-बार पार्टी बदली और जिसने पिछले विधानसभा चुनाव बीजेपी को हराने का काम किया. उसे ही आज टिकट दिया गया.
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल ने विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. हालांकि वह किस पार्टी से लड़ेंगे यह तय नहीं है,लेकिन उनके चुनाव लड़ने से कहीं न कहीं भाजपा को नुकसान होगा. राजनीति विश्लेषकों का मानना है कि इलाके में सत्यानंद झा की अच्छी पकड़ है. ऐसे में वोट बिखराव से बीजेपी प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं वोट में बिखराव होने से विपक्षी पार्टी झामुमो को फायदा होगा.
दुमका से पूर्व विधायक लुईस मरांडी जिन्होंने 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन को पराजित किया था. उन्होंने बीजेपी छोड़ते हुए पार्टी के भीतर गुटबाजी और अनुशासनहीनता का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लंबी चिट्ठी लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और टिकट न मिलने पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने पार्टी में साजिशों और अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में कड़ी टक्कर देने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता गणेश महली भी जेएमएम में शामिल हो गए. यह संकेत देता है कि इस बार सरायकेला सीट पर गणेश महली और चंपाई सोरेन के बीच मुकाबला दिलचस्प होगा. लेकिन इस बार महली जेएमएम के टिकट पर और चंपाई सोरेन बीजेपी उम्मीदवार के रुप में आमने-सामने होंगे.
बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी जेएमएम की सदस्यता ग्रहण की. 2014 में जेएमएम के टिकट पर चुनाव जीतने वाले कुणाल 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. लेकिन इस बार फिर से उन्होंने जेएमएम का हाथ थाम लिया. कुणाल के जेएमएम में वापस आने से बहरागोड़ा में बीजेपी के उम्मीदवार दिनेशानंद को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.
इसी तरह गुमला जिले की बिशुनपुर सीट के पूर्व विधायक रमेश उरांव ने भी भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे विशुनपुर और लोहरदगा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ेंगे. पूर्वी सिंहभूम जिले की ईचागढ़ विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी. एनडीए के तहत सीट शेयरिंग में ईचागढ़ सीट आजसू पार्टी को दी गई. इससे नाराज होकर मलखान सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.
पोटका सीट से तीन बार विधायक रह चुकीं मेनका सरदार ने शनिवार को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन सोमवार को उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं की ओर मान-मनौव्वल के बाद इस्तीफा वापस ले लिया. जमुआ सीट से बीजेपी के विधायक केदार हाजरा ने प्रत्याशियों की सूची जारी होने के पहले ही बीजेपी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ले ली थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में करीब दो हजार मतों के फर्क से चुनाव हारने वाले बीजेपी के गणेश महली ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. खरसावां सीट पर पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे बास्को बेसरा ने भी पार्टी छोड़ दी. इन दोनों नेताओं के झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. बरकट्ठा सीट पर टिकट की दावेदार रही कुमकुम ने भी सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की.

बीजेपी के पूर्व विधायक अनंत टुडू और पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने भी जेएमएम की सदस्यता ली है. इनके अलावा, बास्को बेसरा भी जेएमएम में शामिल हुए हैं. इन नेताओं के जेएमएम में शामिल होने से कोल्हान क्षेत्र में बीजेपी को भारी नुकसान हो सकता है. क्योंकि ये सभी नेता क्षेत्र में अपना मजबूत जनाधार रखते हैं.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नेता रहे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बुधवार को भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने इसकी जानकारी एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी. उन्होने कहा की अपने कालेज के समय से राष्ट्रीय स्वयंगसेवक संघ से जुड़े रहे हैँ और पंडित दिनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को प्रेरणाश्रोत मानते हुए उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. लेकिन भाजपा के टिकट बटवारे मे परिवारवाद साफ झलकता है. जिससे क्षुब्ध होकर वें भाजपा से इस्तीफा दे रहे हैँ.
बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम में 23 नवंबर को आएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

यहां देखें भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
धनवार: बाबूलाल मरांडी
राजमहल: अनंत ओझा
बोरियो: लोबिन हेम्ब्रम
लिटिपाड़ा: बाबूधन मुर्मू
महेशपुर: नवनीत हेम्ब्रम
शिकारीपाड़ा: परितोष सोरेन
नाला: माधव चंद्र महतो
जामताड़ा: सीता सोरेन
दुमका: सुनील सोरेन
जामा: सुरेश मुर्मू
जारमुण्डी: देवेन्द्र कुंवर
मधुपुर: गंगा नारायण सिंह
सारठ: रणधीर कुमार सिंह
देवघर: नारायण दास
पोडैयाहाट: देवेन्द्रनाथ सिंह
गोड्डा: अमित कुमार मंडल
महगामा: अशोक कुमार भगत
कोडरमा: नीरा यादव
बरकट्टा: अमित कुमार यादव
बरही: मनोज यादव
बरकागांव: रोशन लाल चौधरी
हजारीबाग: प्रदीप प्रसाद
सिमरिया: उज्जवल दास
बगोदर: नागेंद्र महतो
जमुआ: मंजू देवी
गाण्डे: मुनिया देवी
गिरिडीह: निर्भय कुमार शाहाबादी
बरमो: रवीन्द्र पांडे
बोकारो: बिरंची नारायण
चंदनकियारी: अमर कुमार बाउरी
सिंदरी: तारा देवी
निरसा: अपर्णा सेनगुप्ता
धनबाद: राज सिन्हा
झरिया: रागिनी सिंह
बाघमारा: शत्रुधन महतो
बहरागोड़ा: दिनेशानंद गोस्वामी
घाटशिला: बाबूलाल सोरेन
पोटका: भौरा मुंडा
जमशेदपुर पूर्व: पूर्णिमा दास साहू
सरायकेला: चंपई सोरेन
घाईबासा: गीता बलमुघू
मझगांव: बड़कुंवर गगराई
जगन्नाथपुर: गीता कोड़ा
चक्रधरपुर: शशिभूषण समद
खरसावां: सोनाराम बोदरा
तोरपा: कोचे मुंडा
खुंटी: नीलकंठ सिंह मुंडा
बिजरी: राम कुमार पाहन
रांची: सी.पी. सिंह
हटिया: नवीन जायसवाल
कांके: जीतू चरण राम
मंदार: सन्नी टोप्पो
सिसाई: अरुण उरांव
गुमला: सुदर्शन भगत
विशुनपुर: समीर उरांव
सिमडेगा: श्रद्धानन्द बेसरा
कोलेबिरा: सुजान जोजो
मनिका: हरिकृष्ण सिंह
लातेहार: प्रकाश राम
पांकी: कुशवाहा शशि भूषण मेहता
डाल्टनगंज: आलोक कुमार चौरसिया
बिश्रामपुर: रामचन्द्र चन्द्रवंशी
छतरपुर: पुष्पा देवी भुइयां
हुसैनाबाद: कमलेश कुमार सिंह
गढ़वा: सत्येन्द्र नाथ तिवारी
भवनाथपुर: भानु प्रताप शाही
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP और अजित पवार को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं. ये झटका भी कोई और नहीं, चाचा-भतीजे ही दे रहे हैं. महायुक्ति गठबंधन में शामिल अजित पवार की NCP और MVA से शरद पवार दोनों मिलकर बीजेपी को झटके पर झटका दे रहे हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट से नाराज नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला शुरु हो गया है. नवी मुंबई के बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक संदीप नाईक 22 अक्टूबर को शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) में शामिल हो गए.
नवी मुंबई जिलाध्यक्ष संदीप नाईक ने बीजेपी छोड़ थामा शरद पवार का हाथ 
संदीप नाईक बेलापुर से टिकट लड़ना चाह रहे थे. लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों में उनका नाम नहीं आने की वजह से वह नाराज चल रहे थे. संदीप नाईक ने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, 'मैंने भाजपा नवी मुंबई जिला अध्यक्ष पद और पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले को सौंप दिया है. मैं भारतीय जनता पार्टी का मुझ पर भरोसा जताने के लिए आभार व्यक्त करता हूं.'
'पिता को दिया टिकट और बेटे पर बनाया दवाब'
बीजेपी ने संदीप नाईक के पिता और पूर्व मंत्री गणेश नाईक को ऐरोली विधानसभा सीट से एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. उनका नवी मुंबई क्षेत्र में सालों से काफी प्रभाव है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर संदीप नाईक के पिता गणेश नाईक ने NCP प्रत्याशी को मात देते हुए जीत हासिल की थी. बीजेपी ने इस बार भी गणेश का अपना प्रत्याशी बनाया है.
पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने थामा अजित पवार का हाथ 
बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ने अजित पवार की पार्टी का दामन थाम लिया. एनसीपी में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने उनका स्वागत किया. विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है. महाराष्ट्र की अर्जुनी मोरेगांव विधानसभा सीट से बडोले दो बार विधायक रहे हैं. गोदिंया इलाके में इनका प्रभाव माना जाता है. क्या इस बार चुनाव जीत पाएंगे, जब ये सवाल उनसे किया तो उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़े मार्जिन से जीतेंगे.
2019 के चुनाव में बीजेपी खेमे का ये था हाल 
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं. इस बार के चुनाव में अजित पवार की पार्टी महायुति का हिस्सा है. जिसमें एकनाथ शिंदे और बीजेपी शामिल हैं.

बीजेपी नेता और पूर्व राज्य मंत्री बाला भेगडे ने पार्टी से अपने इस्तीफे की घोषणा की है. एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगडे ने भी बगावत कर दी और कहा कि वह 20 नवंबर को होने वाला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बाला भेगडे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने और उनके समर्थकों ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है. वे सुनील शेल्के को हराने के लिए काम करेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है.
पहली लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण के नाम शामिल हैं. पार्टी ने पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ सीट से टिकट दिया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को फिर से नागपुर नॉर्थ सीट से मैदान में उतारा है.
पार्टी ने शहाड़ा सीट से राजेंद्र कुमार गावित को, नंदुरबार सीट से किरन तड़ावी को, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल, रावेर सीट से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे सीट से वीरेंद्र जगताप, अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ, नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर सीट से तिरुपति कोंडेकर को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान, धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल, कारवीर से राहुल पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

NCP शरद पवार गुट ने जारी की 45 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र एनसीपी प्रेसीडेंट जयंत पाटिल ने पत्रकार वार्ता में उम्मीदवारों की सूची का ऐलान किया. सूची में 45 नाम हैं. सबसे खास बात ये है कि इस सूची में बारामती सीट से युगेंद्र पवार को उतारने का ऐलान किया गया है. ये वही सीट है, जिससे अजित पवार विधायक हैं. शरद पवार ने यहां से अपने पोते युगेंद्र पवार को टिकट दिया गया है. बारामती सीट से युगेंद्र पवार के अलावा इस्लामपुर से जयंत पाटिल, काटोल से अनिल देशमुख को टिकट दिया गया है.
उम्मीदवारों की सूची पढ़ें
इस्लामपुर-जयंत पाटिल
काटोल – अनिल देशमुख
घनसावंगी-राजेश टोपे
कराड उत्तर- बालासाहेब पाटिल
मुंब्रा-कलवा-जितेंद्र अवध
कोरेगांव-शशिकांत शिंदे
बसमत-जयप्रकाश दांडेगांवकर
जलगांव ग्रामीण – गुलाबराव देवकर
इंदापुर-हर्षवर्धन पाटिल
राहुरी – प्राचीन तनपुरे
शिरूर-अशोक पवार
शिराला – मासिंगराव नाइक
विक्रमगढ़-सुनील भुसारा
कर्जत – जामखेड – रोहित पवार
अहमदपुर – विनायकराव पाटिल
सिंदखेड़ाराजा – राजेंद्र शिंगणे
उदगीर-सुधाकर भालेराव
भोकरदन- चंद्रकांत दानवे
तुमसर – चरण वाघमारे
किनवट – प्रदीप नायक
जिंतुर – विजय भामरे
पिंजरा-पृथ्वीराज साठे
बेलापुर-संदीप नाइक
वडगांव शेरी-बापूसाहेब पठारे
जामनेर दिलीप खोडपे
मुक्ताईनगर – रोहिणी खडसे
मुर्तिजापुर – सम्राट डोंगरदिवे
नागपुर पूर्व – दिनेश्वर पेठे
किरोदा-रविकांत गोपचे
अहिरी – भाग्यश्री अत्राम
बदनापुर-बबलू चौधरी
मुरबाड-सुभाष पवार
घाटकोपर पूर्व राखी जाधव
अंबेगांव – देवदत्त निकम
बारामती- युगेंद्र पवार
कोपरगांव-संदीप वारपे
शेवगांव- प्रताप ढाकणे
पारनर – लंका की रानी
आष्टी-महबूब शेख
करमाला – नारायण पाटिल
सोलापुर शहर उत्तर – महेश कोठे
चिपलून – प्रशांत यादव
कागल – समरजीत घाटगे
तासगांव – कवठे महांकाल – रोहित पाटिल
हडपसर – प्रशांत जगताप
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb