महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौंथी लिस्ट, बदले उम्‍मीदवारों के नाम, असम उपचुनाव के स्टार प्रचारक होंगे विकास उपाध्याय

Congress released the fourth list of candidates for Maharashtra Assembly elections names of candidates changed Vikas Upadhyay will be the star campaigner of Assam by elections

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौंथी लिस्ट, बदले उम्‍मीदवारों के नाम, असम उपचुनाव के स्टार प्रचारक होंगे विकास उपाध्याय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी

कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित ‘केंद्रीय चुनाव समिति’ की बैठक में महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्‍मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 14 सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 99 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. साथ ही इस लिस्ट में पार्टी ने पूर्व में घोषित दो उम्‍मीदवारों को बदला है. 
चौथी सूची में बदले उम्‍मीदवारों के नाम
कांग्रेस की इससे पहले तीन सूचियां आ चुकी हैं. कांग्रेस की पहली लिस्ट में 48 तो दूसरी लिस्ट में 23 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. वहीं तीसरी लिस्ट में 16 उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. हालांकि तीसरी लिस्ट में घोषित एक उम्‍मीदवार को पार्टी ने चौथी लिस्ट में बदल दिया है.  
अंधेरी पश्चिम विधानसभा सीट से पार्टी ने सचिन सावंत की जगह अशोक जाधव को उम्मीदवार बनाया है. एक दिन पहले ही कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में सचिन सावंत के नाम का ऐलान हुआ था. लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. अशोक जाधव पूर्व विधायक हैं और पहले भी अंधेरी पश्चिम से अमित साटम के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.
पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में औरंगाबाद ईस्‍ट से मधुकर किशनराव देशमुख को टिकट दिया था. हालांकि अब उनकी जगह पर लाहू एच शेवाले को चुनाव मैदान में उतारा है.
इन उम्‍मीदवारों को उतारा मैदान में 
कांग्रेस की चौथी सूची में अमलनेर से डॉ. अनिल नाथू शिंदे, उमरेड से संजय नारायण मेश्रम, अलमारी से रामदास मसराम, चंद्रपुर से प्रवीण नानाजी पडवेकर, बल्लारपुर से संतोष सिंह चंद्र सिंह रावत, वरोरा से प्रवीण सुरेश काकडे और नांदेड नॉर्थ से अब्‍दुल सत्तार अब्‍दुल गफुर को उम्‍मीदवार बनाया गया है.
इसके साथ ही औरंगाबाद ईस्‍ट से लाहू एच शेवाले, नालासोपारा से संदीप पांडे, अंधेरी वेस्‍ट से अशोक जाधव, शिवाजीनगर से दत्तात्रेय बहिरात, पुणे कैंट से रमेश आनंद राव भगवे, शोलापुर साउथ से दिलीप ब्रह्मदेव माने और पंडरपुर से भागीरथ भाल्‍के को उम्‍मीदवार बनाया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए 7-केदारनाथ निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रुप में मनोज रावत की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.

असम उपचुनाव के स्टार प्रचारक होंगे विकास उपाध्याय

असम उपचुनाव में स्टार प्रचारक के रुप में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय को शामिल किया गया है. एआईसीसी ने यहां के उप चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम निर्वाचन आयोग को दिया है. उसमें उनका नाम शामिल किया गया है. उपाध्याय असम उनचुनाव के विशेष पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. वहां के चुनाव की गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रख रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

असम की पांच विधानसभा सीटों – बेहाली, धोलाई, समागुरी, बोंगाईगांव और सिदली के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे.
असम में पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
असम के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर सामगुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि ध्रुबज्योति पुरकायस्थ ढोलाई सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा, कांग्रेस ने सिदली सीट से संजीब वारले और बोंगाईगांव सीट से ब्रजेंजीत सिन्हा को मैदान में उतारा है.
पार्टी ने असम की बेहाली सीट से पूर्व भाजपा नेता जयंत बोरा को मैदान में उतारा है.
सत्तारुढ़ भाजपा ने तीन विधानसभा सीटों – बेहाली, समागुरी और धोलाई के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बेहाली में भाजपा ने दिगंत घाटोवर को उम्मीदवार बनाया है, जबकि डिप्लू रंजन सरमा समागुरी से और निहार रंजन दास धोलाई से चुनाव लड़ेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली असम सरकार की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने लोकसभा सांसद फणि भूषण चौधरी की पत्नी दीप्तिमोई चौधरी को बोंगाईगांव सीट के लिए पार्टी उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की एक अन्य सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने सिदली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्मल कुमार ब्रह्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb