भारतीय निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार के बाद फूटा गुस्सा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला, आधा दर्जन प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Anger erupted after misbehavior with Indian exiles, effigy of US President Donald Trump burnt, half a dozen protesters arrested

भारतीय निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार के बाद फूटा गुस्सा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फूंका पुतला, आधा दर्जन प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

संभल : अमेरिका में भारतीय निर्वासितों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में यूपी के संभल जिले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंकने के लिए पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा संभल सदर कोतवाली इलाके में मुरादाबाद रोड पर स्थित एसडीएम और सीओ कार्यालय के बाहर डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंककर नारेबाजी की जा रही थी.  पुतले को जूते-चप्पल पहनाकर आग के हवाले कर दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति पर अप्रवासी भारतीयों के अपमान के आरोप में पुतला फूंका है. भारत सरकार से अमेरिका से आयात-निर्यात पर पूरी तरह पाबन्दी लगाए जाने की मांग की गई. इस मामले की जानकारी मिलते ही सीओ भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
ज्ञापन के माध्यम से अमेरिका कुकृत्यों का बचाव कर रहे विदेश मंत्री को पद से तत्काल हटाए जाने की मांग की गई. इस मौके पर जरीफ मिर्जा, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद इरफान, राजा, नाजिम, निहाल, सादिल अंसारी, रागिब खान, सुदेश कुमार आदि मौजूद रहे. खिजर गौस ने बताया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर के निर्देशानुसार डोनाल्ड ट्रंप जो अमरीका के राष्ट्रपति हैं उनका पुतला फूंका गया.
प्रदर्शनकारियों से निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए अनुमति मांगने का पेपर मांगा. लेकिन आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने अनुमति होने से इंकार दिया. जिसके बाद  आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. कार्यकर्ताओं की ये गिरफ्तारी बीएनएस की धाराओं में की गई है.
संभल सदर कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर का कहना है कि आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका जा रहा था. मामले में कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया. साथ ही आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI