बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, लव अफेयर में मां, बेटी और बेटे को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के भाई ने वारदात को दिया था अंजाम

Balrampur triple murder case revealed mother daughter and son were killed in a love affair lover brother had committed the crime

बलरामपुर ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, लव अफेयर में मां, बेटी और बेटे को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के भाई ने वारदात को दिया था अंजाम

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मिले नर कंकालों के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने अपने भाई के प्रेम प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात कबूल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुसमी थाना क्षेत्र में 27 सितंबर से मां कौशल्या ठाकुर उम्र 36 साल, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर उम्र 17 साल और बेटा मिंटू ठाकुर उम्र 5 साल लापता थे. तीनों का नरकंकाल करीब डेढ़ महीने बाद बलरामपुर थाना क्षेत्र के दहेजवार ग्राम से बरामद हुआ है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और अन्य संदिग्धों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत में तीन नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया था. ग्रामीणों की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की. दहेजवार गांव के धान के खेत में मिले तीनों कंकाल भी उन्हीं के थे. वहीं इस मामले में कुसमी TI जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है. लापरवाही बरतने पर SP ने यह कार्रवाई की है.
झारखंड के परसवार भंडरिया के ठेकेदारी का काम करने वाले आरोपी मोख्तार ने वारदात को अंजाम दिया था. मृत किशोरी से आरोपित के छोटे भाई का प्रेम संबंध था. आरोपी इस बात से नाराज था. छोटा भाई घरवालों को कोई आर्थिक मदद भी नहीं करता था. कमाई का पूरा हिस्सा मृतकों पर खर्च करता था. वह बीमार पिता के इलाज के लिए भी पैसे की मदद नहीं कर रहा था. इसी वजह से आरोपित ने प्रेम प्रसंग के जड़ को ही खत्म करने की मंशा से घटना कारित किया था.
पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने बताया आरोपी का मृतका की छोटी बेटी से प्रेम संबंध था जो उसके भाई को नागवार गुजरा. हत्या के आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में लिया गया है. मीडिया द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी मागे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच जारी है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI