शादी की सालगिरह में शामिल होने जा रहा परिवार, नहर में गिरी कार, ससुर, बहू और पोती की मौत, पिता-बेटी घायल, पसरा मातम
Family going to attend wedding anniversary, car falls in canal, father-in-law, daughter-in-law and granddaughter die, father-daughter injured, mourning prevails
सूरजपुर : सूरजपुर जिले से दुखद हादसे की खबर समाने आ रही है. यहां बिहार के बैशाली जा रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया.
मिली जानकारी के मुताबिक नंदन के साले की शादी की 25वीं सालगिरह समारोह में शामिल होने सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर माइनस कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त कॉलरी कर्मी प्रेमचंद सिंह का पुत्र 38 वर्षीय नंदन सिंह शुक्रवार की रात अपनी मां 55 वर्षीय निर्मला देवी, पत्नी 36 वर्षीय नीतू सिंह, पुत्र 10 वर्षीय अस्तित्व सिंह और पुत्री 12 वर्षीय रिद्धि सिंह के साथ कार नम्बर CG15 CU 5367 से ससुराल बिहार के वैशाली जिले के महुआ जाने निकला था.
बिहार के वैशाली नगर जाने निकला परिवार सुबह करीब 6 बजे पालीगंज के नहर के पास पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में पलट गई. देखते ही देखते कार में सवार सभी पांच लोग पानी में बहने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दो लोगों की जान बचा ली. दोनों घायलों को गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. इस हादसे में ससुर, बहू और पोती की मौके पर ही मौत हो गई. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.
मृतकों की पहचान सूरजपुर निवासी एक ही परिवार के सदस्य के रुप में हुई है. सभी मृतक विश्रामपुर के निवासी थे. घायलों में नंदन सिंह और उनकी बेटी शामिल हैं. जिनका इलाज अभी पटना एम्स में चल रहा है. अस्तित्व सिंह डीएवी स्कूल में कक्षा 5 वीं का मेधावी छात्र था.
बताया जा रहा है कि विश्रामपुर निवासी नंदन सिंह अपने परिवार के साथ कार से बिहार के वैशाली नगर जा रहे थे. जहां वे परिवार के शादी के सालगिरह समारोह में शामिल होने जा रहे थे. कार चला रहे कॉलरीकर्मी के पुत्र को अचानक झपकी आ गई थी, इस वजह से यह हादसा हो गया. आज बिश्रामपुर रेण नदी के तट पर तीनों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिश्रामपुर इलाके में हादसे की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है. और पूरे क्षेत्र में गहरा दुख व्याप्त है. पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कार को नहर से बाहर निकाला और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. हादसे के कारणों की जांच जारी है. ड्राइवर द्वारा वाहन पर नियंत्रण खो देने की बात सामने आई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



