पूर्व गृह मंत्री की पत्नी का निधन, भाजपा नेता विकास महतो को मातृशोक, पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता ने 92 साल की उम्र में ली आख़री सांस

Former Home Ministers wife passes away BJP leader Vikas Mahato mourns father of former MP Saroj Pandey breathes his last at the age of 92

पूर्व गृह मंत्री की पत्नी का निधन, भाजपा नेता विकास महतो को मातृशोक, पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता ने 92 साल की उम्र में ली आख़री सांस

पूर्व गृह मंत्री की पत्नी का निधन, सीएम ने व्यक्त किया शोक

रायपुर : प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्‍‌नी 72 साल की श्रीमती कमला देवी साहू का रायपुर स्थित एकप्राइवेट हॉस्पिटल इलाज के दौरान देर रात 12 बजे निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर (सोमवार) सुबह गृहगांव पाऊवारा (दुर्ग-जिले) में लाया गया. जहां दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया.
उनके निधन से सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
सीएम विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया. कहा कि  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अरुण वोरा ने कमला देवी साहू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी की धर्मपत्नी भाभी कमला देवी साहू जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. वह बेहद मृदुभाषी व मिलनसार थीं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं भैया ताम्रध्वज जी समेत सही साहू परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता ने 92 साल की उम्र में ली आख़री सांस

दुर्ग :  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सरोज पांडेय के पिता श्याम जी पांडेय का निधन हो गया. श्याम जी पांडेय का भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में इलाज के दौरान उन्होंने 92 साल के उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर के बाद उनके परिजनों और भाजपाइयों में शोक की लहर है. बता दें कि श्याम जी पांडेय भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों में सेवानिवृत्त उप प्राचार्य थे.
सीएम साय ने अपने X अकाउंट पर लिखा, "भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बहन सरोज पांडे जी के पिता, पंडित श्याम पांडे जी के निधन की दुःखद खबर मिली. मां बम्लेश्वरी से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें." श्याम पांडे के निधन पर सीएम साय के अलावा सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने शोक व्यक्त किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भाजपा नेता विकास महतो को मातृशोक

कोरबा : कोरबा लोकसभा के पूर्व सांसद स्वडॉ. बंशीलाल महतो की धर्मपत्नी और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो, दंत रोग चिकित्सक डॉ. विवेक रंजन महतो की माता कौशल्या देवी महतो का आकस्मिक निधन हो गया. 73 साल की कौशल्या देवी का हैदराबाद में इलाज चल रहा था. जहां इलाज के दौरान अंतिम सांस ली.
स्व कौशल्या देवी महतो का जीवन समाजसेवा और अपने परिवार के प्रति समर्पण का उदाहरण था. उनके निधन से महतो परिवार सहित उनके शुभचिंतकों व नगरजनों सहित गृहग्राम वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उनका पार्थिव देह हैदराबाद से एयर एंबुलेंस के माध्यम से कोरबा लाया जा रहा है.
उनका अंतिम संस्कार कल 10 सितम्बर 2024 समय सुबह 10 बजे कोरबा मोती सागर पारा के मुक्तिधाम में किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb