बहन से छेड़छाड़ का खौफनाक अंजाम, युवक की हाथ-पैर बांधकर पीट-पीटकर हत्या, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
Horrible consequences of molesting sister, young man beaten to death after tying his hands and legs, three accused including two minors arrested
जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर रहे एक 32 साल के युवक को 3 लोगों ने मिलकर इतना पीटा. कि उसकी मौत ही हो गई. हत्या के इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग और 19 साल के जीवन धर यादव को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 6 जून 2025 को थाना सन्ना पुलिस को खबर मिली कि थाना सन्ना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं. सन्ना पुलिस के द्वारा संबंधित गांव में रवाना होकर देखा तो पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गांव के पास में पड़ा हुआ है. उसके शरीर पर चोट के निशान हैं. घटना स्थल का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कर, डॉक्टर से शव का पोस्ट मार्डम कराया गया. पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मौत की वजह शरीर में लगी चोट के कारण हत्यात्मक बताने पर थाना सन्ना में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया गया था.
पुलिस के द्वारा अज्ञात मृतक के बारे में भी पतासाजी का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस के द्वारा अज्ञात मृतक का विधिवत दाह संस्कार कर दिया गया.
पुलिस के द्वारा मामले में लगातार जांच की जा रही थी और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से खबर मिली कि उक्त घटना दिनांक को घटना स्थल से संबंधित ग्राम के जीवनधर राम और दो नाबालिग बालकों का उक्त अज्ञात मृतक से विवाद हुआ था. पुलिस के द्वारा मुखबिर की खबर और अपने शक के आधार पर जब उक्त दिशा में जांच की गई तो पता चला कि गांव के ही एक 19 साल के जीवनधर राम और दो नाबालिग बालक के द्वारा अज्ञात मृतक से मारपीट की गई थी,
पुलिस ने जब तीनो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब उनके द्वारा जुर्म कबूल करते हुए बताया गया कि 6 जून 2025 को आरोपी जीवनधर राम और दो नाबालिग बालक तथा एक नाबालिग लड़की शाम करीब 7 बजे नदी में मछली पकड़ रहे थे. उसी समय एक व्यक्ति आया. जिसकी उम्र करीब 30 से 32 साल के करीब रही होगी उसने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करते हुए उसे जमीन में पटक दिया. इस दौरान नाबालिग लड़की को बचाने के लिए तीनों संदेहियों के द्वारा मृतक से हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट कर मृतक के हाथ पैर को बांधकर घसीटते हुए ले जाकर गांव में छोड़ दिए थे.
इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे सूचक ने देखा कि गांव में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. उसके मुंह से खून निकल रहा था. उसके पूरे शरीर में चोट व घसीटने के निशान थे. बाद में उसकी मौत हो गई. तब उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया था.
पुलिस के द्वारा आरोपियों के द्वारा जुर्म कबूल करने पर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल डंडा और रस्सी को जप्त करते हुए पुख्ता सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर आरोपी जीवनधर राम उम्र 19 साल को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया और दो नाबालिग बालकों को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



