अंतरराज्यीय ठगी का भंडाफोड़, खुद को सरकारी मंत्रालय से जुड़ा बताकर देश के कई राज्यों में 150 करोड़ की धोखाधड़ी, बंटी-बबली दिल्ली से गिरफ्तार

Inter-state fraud busted, fraud of Rs 150 crores in many states of the country by claiming to be associated with the government ministry, Bunty-Babli arrested from Delhi

अंतरराज्यीय ठगी का भंडाफोड़, खुद को सरकारी मंत्रालय से जुड़ा बताकर देश के कई राज्यों में 150 करोड़ की धोखाधड़ी, बंटी-बबली दिल्ली से गिरफ्तार

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर की पुलिस ने बुधवार को एक सनसनीखेज ऑपरेशन में 150 करोड़ रुपये की अंतरराज्यीय ठगी का भंडाफोड़ करते हुए दो मुख्य आरोपियों रत्नाकर उपाध्याय और अनीता उपाध्याय  बंटी-बबली की शातिर जोड़ी को राजधानी दिल्ली से गिरफ़्तार किया. आरोपी खुद को सरकारी मंत्रालय से जुड़ा बताकर देश के कई राज्यों में करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. जिसमें “राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन” के नाम पर स्वेटर सप्लाई कराने के बहाने 5.70 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी. जांच में पता चला कि यह गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित 15 राज्यों में एजेंटों के जरिए झूठे CSR ऑर्डर का लालच देकर व्यवसायियों से भारी रकम ऐंठता था.
SSP शशिमोहन सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SDOP धुर्वेश जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम को दिल्ली भेजा. पुलिस ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर अनीता उपाध्याय को होटल ताज, चाणक्यपुरी में मीटिंग के लिए बुलाया और उसे हिरासत में लिया. उससे मिली खबर के आधार पर रत्नाकर को सागरपुर से पकड़ा गया.
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने “अपहरण” का बहाना बनाकर दिल्ली पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की. लेकिन SDOP जायसवाल ने साहसपूर्वक हालात को संभाला. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि रत्नाकर के पास दिल्ली और लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति है. जिनमें 24 फ्लैट और एक लग्ज़री कार शामिल है. जशपुर पुलिस अब आरोपियों की संपत्तियों की जांच भी कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB