बिजली कटौती लो वोल्टेज की समस्या को लेकर 28 अप्रेल को होगा मैनपुर में कांग्रेस द्वारा बिजली कार्यालय का घेराव और पुतला दहन
On April 28, Congress will gherao the electricity office and burn effigies in Mainpur over the problem of power cuts and low voltage
गरियाबंद/मैनपुर : मैनपुर क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर ब्लाक कांग्रेस द्वारा 28 अप्रेल दिन सोमवार को मैनपुर नगर में धरना प्रदर्शन के साथ ही बिजली कार्यालय का घेराव एवं पुतला दहन किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव के नेतृत्व में कांग्रेसजनो की एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपकर आन्दोलन करने की बात कही.
इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस महामंत्री गैंदुयादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नेताम, डोमार साहू, तनवीर राजपूत, आदिवासी नेता रामसिंह नागेश, किसान नेता थानु पटेल और बड़ी तादाद में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता किसान मौजूद थे.
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने बताया मैनपुर क्षेत्र की जनता बिजली की लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हो गई है. यहां 24 घंटा में 30 से 35 बार बिजली बंद हो रही है और भीषण गर्मी में पंखा कुलर भी नही चल पा रहा है. पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली आधारित व्यवसाय पुरी तरह प्रभावित हो गया है. बिजली कटौती से शासकीय कार्यालयों में भी कार्य बाधित हो रहा है.
ध्रुव ने आगे बताया लो वोल्टेज इतना बुरी हालत हो गई है कि 100 वाट के बल्ब में चेहरा पहचाना मुश्किल हो गया है. ट्यूब वेल मोटर पंम्प नही चल पा रहे हैं. बिजली विभाग व्यवस्था में सुधार नही कर पा रहा है. क्षेत्र की जनता लगातार बिजली कटौती से निजात दिलाने और लो वोल्टेज की समस्या दूर करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए ना तो बिजली विभाग के अफसर ध्यान दे रहे हैं और न ही राज्य सरकार.
ध्रुव ने कहा बिजली की लचर व्यवस्था से त्रस्त जनता की समस्या हो लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 अप्रेल दिन सोमवार सप्ताहिक बाजार को मैनपुर दुर्गा मंच में धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद बिजली कार्यालय का घेराव कर पुतला दहन किया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



