वन रक्षक भर्ती में फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी की दर्दनाक मौत, अभ्यर्थियों में मचा हड़कंप, भर्ती प्रक्रिया और व्यवस्थाओं पर खड़े हुए कई सवाल
Painful death of a candidate during the physical test in forest guard recruitment created panic among the candidates many questions were raised on the recruitment process and arrangements
कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में वन रक्षक भर्ती के फिजीकल टेस्ट के दौरान चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार की मौत हो गई. घटना के बाद से अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे जंगलवार कॉलेज में आयोजित भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल टेस्ट 200 मीटर दौड़ के दौरान 50 मीटर दौड़ने के बाद महेंद्र कुमार नामक युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया. मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना ने भर्ती प्रक्रिया और व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतक महेंद्र कुमार की मौत की वजह का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वन विभाग और संबंधित अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं. घटना के बाद भर्ती प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों की समीक्षा की जा रही है.
कांकेर टीआई मनीष नागर ने बताया कि सुबह खबर मिली थी कि नगर सैनिक ग्राउंड में एक युवक की वन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान मौत हो गई है. जिसका मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. युवक की मौत की वजह अज्ञात है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI