Shiney Ahuja: रेप मामले में शाइनी आहूजा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर 

Shiney Ahuja: बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से वह बॉलीवुड से दूर हैं। दरअसल, गैंगस्टर एक्टर साल 2011 में मेड के साथ रेप मामले में दोषी ठहराए गए थे।

Shiney Ahuja: रेप मामले में शाइनी आहूजा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, पढ़े पूरी खबर 

Shiney Ahuja: बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन पिछले लंबे समय से वह बॉलीवुड से दूर हैं। दरअसल, गैंगस्टर एक्टर साल 2011 में मेड के साथ रेप मामले में दोषी ठहराए गए थे। जिसकी वजह से कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन अब बॉन्बे हाई कोर्ट की तरफ से एक्टर को बड़ी राहत मिली है।

फिलहाल शाइनी आहूजा जेल से बाहर से हैं। ऐसे में एक्टर ने हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर करते हुए कहा था कि, उनका पासपोर्ट फिलहाल एक साल के लिए रिन्यू किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। ऐसे में मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय ने एक्टर को 10 साल के लिए अपने पासपोर्ट को रीन्यू कराने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि, शाइनी आहूजा का बॉलीवुड करियर पीक पर था। वह लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे थे। लेकिन साल 2009 में एक केस की वजह एक्टर का करियर चौपट हो गया। दरअसल, उनकी मेड ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि, एक्टर ने उनका घर में रेप किया था। जिसके बाद ये मामला कानूनी पचड़ों में फंसा और फिर शाहनी आहूजा को 7 साल की सजा सुनाई गई। हालांकि साल 2011 में उनकी मेड ने अपना बयान वापस ले लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने एक्टर को रिहा कर दिया था। लेकिन इसके बाद से एक्टर इंडस्ट्री से गायब हो गए।

शाइनी आहूजा के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में फिल्म हजारों ख्वाइशें ऐसी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने गैंगस्टर, वो लम्हें, भूल भुलैया और लाइफ इन मेट्रो जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई। फिलहाल शाइनी आहूजा लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं।