डकैती में शामिल 19 डकैत गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और गाड़ियां जब्त, कैश और ज्वेलरी नही लग सके पुलिस के हाथ, लोगों ने पुलिस पर उठाए सवाल

19 robbers involved in the robbery were arrested, weapons and vehicles were seized from the accused, cash and jewellery were not recovered by the police, people raised questions on the police.

डकैती में शामिल 19 डकैत गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार और गाड़ियां जब्त, कैश और ज्वेलरी नही लग सके पुलिस के हाथ, लोगों ने पुलिस पर उठाए सवाल

कोरबा : कोरबा के डकैती कांड में पुलिस ने 7 दिन बाद बड़ा खुलासा किया है. डकैती की घटना बालको थाना क्षेत्र के सोनगुड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव तराईडांड निवासी शत्रुघ्न दास के घर हुई थी. मंगलवार 11 नवंबर की रात को 15 से 20 हथियार बंद नकाबपोश डकैतों ने घटना को अंजाम दिया. परिवार के 11 सदस्यों के हाथ और मुंह बांधकर डकैती की गई.
जिसके बाद से ही इस मामले को सुलझाने का पुलिस पर भारी दबाव था. मंगलवार को कोरबा के एएसपी नीतीश ठाकुर ने मीडिया के सामने इस डकैती कांड को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि डकैती कांड में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस डकैती कांड में मास्टरमाइंड सहित गैंग में 4 बैगा भी शामिल हैं. दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आरोपियों के मेडिकल परीक्षण के दौरान आरोपियों के परिजन पहुंच गए. जिन्होंने जमकर हंगामा किया. पुलिस पर बेकसूरों को फंसाने का आरोप लगाया.
पीड़ित शत्रुघ्न दास की बेटी को सौम्या चौरसिया ने गोद लिया था. जेल जाने के पहले तक वह सौम्या का साथ ही रहती थी इसके बाद वापस लौट आई थी. जानकारी है कि शत्रुघ्न के पड़ोसी साहिब दास ने सौम्या चौरसिया के करोड़ों रुपए शत्रुघ्न के घर में होने की जानकारी डकैतों को दी थी. इसके बाद बैगाओं के जरिए कथित तंत्र क्रिया भी करवाई गई. बैगाओं ने पुष्टि कर बताया कि शत्रुघ्न के घर में गड़ा धन है. इसके बाद डकैतों ने पहले 6 नवंबर को डकैती डालने का प्लान बनाया. लेकिन इस दिन गांव वालों की सक्रियता के कारण योजना नाकाम रही.
जिसके बाद 11 नवंबर की रात को डकैती डाली गई और लूटपाट को अंजाम दिया गया. पीड़ित परिवार ने डेढ़ लाख रुपए नगद सहित शादी के लिए रखे जेवरात को मिलाकर कुल साढ़े 11 लाख रुपए के डकैती की बात अपने बयान में कही थी. जबकि पुलिस ने खुलासे में कुल 5 लाख रुपए के डकैती की बात कही है. डकैती कांड में इस्तेमाल किए गए एक बट गन, तलवार, गुप्ती के साथ ही चार पहिया वाहनों को जप्त किया गया है. जिनकी संख्या चार है.
डकैती कांड के खुलासे का पुलिस पर कितना दबाव था. यह इसी बात से समझा जा सकता है कि पुलिस ने डकैती कांड के बाद कुल पांच टीमों का गठन किया था. जिसमें 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई.
बड़ी तादाद में जहां-जहां सीसीटीवी मौजूद था. उसके फुटेज खंगाले गए. साइबर क्राइम टीम को कॉल डिटेल निकालने में कई दिन लग गए. लगातार पुलिस की संयुक्त टीम इस पर काम कर रही थी. तकनीकी जानकारी और अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची, पुलिस की एक टीम डकैती वाले रात के अगले दिन से गांव में कैंप कर रही थी जो 24 घंटे तराईडांड में मौजूद थी.
डकैती के आरोप में पुलिस ने कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से कुछ जांजगीर के भी हैं, तो कुछ कटघोरा और सुतर्रा क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है. पुलिस ने डकैती के आरोप में
साहिब दास, उम्र 44 वर्ष
विदेशी दास, उम्र 36 वर्ष
सुनील दास, उम्र 25 वर्ष
नंदकिशोर राठौर, उम्र 34 वर्ष
पवन पूजन सिंह, उम्र 45 वर्ष
संतोष कुमार श्रीवास, उम्र 48 साल
उमेश सिंह ठाकुर, उम्र 31 वर्ष
समार सिंह, उम्र 60 वर्ष
कलेश्वर सिंह, उम्र 27 वर्ष
रतिराम सिंह, उम्र 54 वर्ष
चंद्रकांत डिक्सेना, उम्र 39 वर्ष
नरसिंह दास , उम्र 40 वर्ष
श्याम जायसवाल, उम्र 28 वर्ष
गोरेलाल पटेल, उम्र 36 वर्ष
रितेश श्याम, उम्र 46 वर्ष
गुनितराम पटेल, उम्र 60 वर्ष
शंकर पटेल, उम्र 28 वर्ष
प्रदीप यादव उम्र 23 वर्ष
अर्जुन विश्वकर्मा, उम्र 19 साल
अजय विश्वकर्मा, उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार  किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान परिजनों ने कार्रवाई का विरोध किया है. जब पुलिस 19 आरोपियों को मेडिकल कॉलेज में लेकर आई थी तो उस दौरान भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान गांव तराईडांड से महिलाएं यहां पहुंच गई. जिनके पति, बेटे और रिश्तेदारों को पुलिस ने आरोपी बनाया था. महिलाएं काफी आक्रोशित थी. जिन्होंने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेकसूरों को फंसाया है. इस दौरान आत्महत्या की धमकी भी दी गई. जिससे पुलिस और परिजनों के बीच हाथापाई की हालत पैदा हो गई.
पुलिस अधिकारियों की माने तो इस वारदात में अभी कुछ और आरोपी फरार है. जिनकी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही कुछ और जानकारी और सामान जब्त हो सकते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t