गरियाबंद जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित करने से मचा बवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

The desecration of the statue of Mahatma Gandhi, the Father of the Nation, in Gariaband district sparked a ruckus, angering villagers, and the police arrested the accused.

गरियाबंद जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति खंडित करने से मचा बवाल, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गरियाबंद /राजिम : राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम जेंजरा में शनिवार देर शाम उस वक्त तनाव की स्थिति पैदा हो गई जब गांव में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को जानबूझकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना सामने आते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी तादाद में लोग मुख्य चौक पर इकठ्ठा होकर आरोपी की फौरन गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.
खबर मिलते ही राजिम पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालत को कंट्रोल में लिया. जांच के दौरान प्रतिमा तोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णानंद साहू उर्फ राजू साहू के रुप में हुई. जो गांव के पूर्व सरपंच जालम साहू का बेटा बताया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया.
प्रतिमा खंडित होने की खबर से गांव में भारी असंतोष व्याप्त हो गया था. ग्रामीणों ने कहा कि गांधी जी राष्ट्रपिता हैं और उनकी मूर्ति तोड़कर सामाजिक सद्भावना को ठेस पहुंचाई गई है. कई ग्रामीण लगातार धरने पर बैठकर आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि घटना बेहद गंभीर है और आरोपी पर आवश्यक धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
ग्राम जेंजरा में इस घटना ने एक बार फिर मूर्ति क्षति के मामलों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सोशल हार्मोनी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गांव में स्थिति सामान्य बनी हुई है. लेकिन लोगों में अभी भी गहरा रोष बना हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t