डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ड्रग्स तस्करी का लगाया आरोप, फर्जी दस्तावेज भेजकर छात्रा से 10 लाख की ठगी, पुलिस कर रही मामले की जांच

A new method of digital fraud, a student was cheated of Rs 10 lakh by sending fake documents accusing her of drug smuggling, police is investigating the matter

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ड्रग्स तस्करी का लगाया आरोप, फर्जी दस्तावेज भेजकर छात्रा से 10 लाख की ठगी, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिलासपुर : बिलासपुर जिले से एक छात्रा के साथ ठगी की घटना सामने आई है. यहां ठगों ने फोन पर धमकाकर और फर्जी दस्तावेज भेजकर 10 लाख की ठगी कर ली. डर से छात्रा ने ठगों के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिया. लेकिन बाद में उसे इस ठगी का अहसास हुआ तब थाने में इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक 24 साल की छात्रा को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ठगों ने उसे बताया कि उसके आधार कार्ड का उपयोग कर ड्रग्स तस्करी की जा रही है. और करोड़ों रुपए का लेन-देन भी हुआ है. ठगों ने छात्रा को गिरफ्तार करने और जांच के नाम पर फर्जी दस्तावेज भेजे. और वीडियो कॉल पर बातचीत भी की. डर के मारे छात्रा ने ठगों से पैसे की मांग पर 10 लाख रुपए अपने परिजनों से मंगवाए और ठगों के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. लेकिन जब ठगों ने फिर पैसे की मांग की. तब छात्रा को ठगी का एहसास हुआ और उसने इस मामले की शिकायत साइबर पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

पुलिस बार-बार लोगों को आगाह करती रही है कि इस तरह से भय दिखाने वालों के चक्कर में नहीं फसना है. कभी अपहरण कभी हादसा होने तो कभी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर इस तरह से साइबर ठगी की जा रही है. यही वजह है कि इन दिनों कॉलर ट्यून में भी ऐसे मामलों से सावधान रहने की नसीहत दी जा रही है.