मामूली बात पर गला दबाकर दोस्त का किया कत्ल, ओवर ब्रिज के नीचे फेंकी लाश, 7 महीने बाद एक आरोपी गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी
Friend murdered by strangling over a trivial matter, body thrown under the over bridge, one accused arrested after 7 months, search for the other continues
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के NH 49 ओवर ब्रिज पिलर नंबर 1 के पास सड़ी गली हालत में नर कंकाल मिला था जिसकी पहचान जलेश्वर कश्यप निवासी ससहा के रुप में हुई थी. अकलतरा पुलिस ने कत्ल के आरोपी नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप को गिरफ्तार किया है अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या की थी वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक अकलतरा थाना में 23 जुलाई 2024 को NH 49 ओवर ब्रिज के नीचे सड़ी गली हालत में अज्ञात व्यक्ति का नर कंकाल मिलने की खबर पर पुलिस और FSL की टीम पहुंची थी. जिसकी पहचान जलेश्वर कश्यप के रुप में हुई थी. वहीं DNA टेस्ट में भी उसी व्यक्ति की पहचान हुई. जिस पर पुलिस ने थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ खिलाफ हत्या के मामले में जुर्म दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु की गई थी.
इस दौरान अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस कर रही थी खबर मिलने पर संदेही नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप निवासी बोहापारा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 14 जुलाई 2024 को अकलतरा के शराब भट्टी के पास मृतक जलेश्वर कश्यप से मुलाकात हुई थी. साथ में बैठकर अपने एक अन्य साथी के साथ शराब पीने के बाद रात करीब 8 से 8.30 बजे एक मोटर साइकिल में बैठकर बोहापारा जा रहे थे. इस बीच NH 49 मुरलीडीह रास्ता के पास उतर कर ब्रिज के पास रुके और फिर शराब बैठकर पी रहे थे. वही कुछ देर बाद मृतक जागेश्वर कश्यप गाली गलौज करते हुए और शराब लाने की बात कहने लगा. मेरे द्वारा गाली गलौज नहीं देने की बात कही. मगर गाली देता रहा. जिससे गुस्से में आकर अपने साथी के साथ उसके दोनों हाथों को एक एक पकड़कर दोनों ने मिलकर जागेश्वर कश्यप की गला दबाकर हत्या कर शव को ब्रिज के नीचे फेककर भागने का जुर्म कबूल किया.
जिस पर अकलतरा पुलिस ने आरोपी नंद कुमार उर्फ नंदू कश्यप को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. वही एक अन्य साथी आरोपी फरार है. जिसकी तलाश जारी है. जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



