सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ़्तार मारुति सुजुकी, भाजपा नेता की मौके पर ही दर्दनाक मौत, साथी घायल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
A speeding Maruti Suzuki collided with a trailer parked on the roadside, BJP leader died on the spot, his companion was injured, a mountain of sorrows fell on the family
बिलासपुर/सिरगिट्टी : बिलासपुर जिला में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी इलाके में बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनका साथी राजू गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस खबर से पूरे शहर और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर फैल गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रात 12 से 1 बजे के बीच भाजपा नेता विजय सिंह और जगन्नाथ दोनों किसी काम से मारुति सुजुकी कार नम्बर CG10 BW 8767 से सिलपहरी की तरफ जा रहे थे. रास्ते में एक फैक्ट्री के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर नम्बर CG12 AU 6249 में उनकी कार तेज रफ्तार में पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और विजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई
हादसे में जगन्नाथ को गंभीर चोटें आईं. जिन्हें पहले पास के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में न तो टेल लाइट जल रही थी और न ही उस पर कोई रेडियम पट्टी लगी थी. जिससे अंधेरे में वह दिखाई नहीं दिया. इस लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हुआ.
मृतक विजय सिंह रेलवे क्षेत्र के सक्रिय भाजपा नेता थे और टिकरापारा के महाताष्ट्र मंडल गली में रहते थे. उनकी उम्र करीब 57 साल थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, ट्रेलर चालक की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है.
यह हादसा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और ट्रेलर चालकों की लापरवाही का गंभीर उदाहरण है. जिससे एक ज़िंदग़ी खत्म हो गई और दूसरी मुश्किल में पड़ गई.
विजय सिंह के परिवार पर यह दूसरा बड़ा आघात है. कुछ साल पहले उनकी बड़ी पुत्री निशा सिंह भी एक सड़क हादसे का शिकार हो चुकी थीं. गंभीर रुप से घायल होने के बाद उन्हें भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्लास्टिक सर्जरी के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
विजय सिंह खेल अधिकारी डॉ. अजय सिंह के छोटे भाई थे. रेलवे क्षेत्र में वे एक सक्रिय ठेकेदार थे और साथ ही विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में भी हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेते थे. उनके नेतृत्व में माँ मरी माई पूजा उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. उनके निधन की खबर से न सिर्फ राजनीतिक जगत बल्कि खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. उन्हें मिलनसार, ऊर्जावान और सेवा भाव से परिपूर्ण व्यक्ति के रुप में जाना जाता था.
विजय सिंह के परिवार में अब उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. आज गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से परिवार के साथ-साथ समूचे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है. भाजपा के कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने विजय सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



