अडानी कंपनी कोल ब्लॉक के लिए हजारों पेड़ो की कटाई, विरोध में आए सैकड़ो ग्रामीण के साथ विधायक पूर्व मंत्री गिरफ्तार

Thousands of trees were cut for Adani Company's coal block, MLA and former minister were arrested along with hundreds of villagers who protested

अडानी कंपनी कोल ब्लॉक के लिए हजारों पेड़ो की कटाई, विरोध में आए सैकड़ो ग्रामीण के साथ विधायक पूर्व मंत्री गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से पेड़ों के कटाई की घटना सुर्खियों में आई है. रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में आने वाले तमनार ब्लॉक के गारे पेलमा कोल ब्लॉक में कोयला खनन के लिए की जा रही पेड़ कटाई का ग्रामीणों ने विरोध किया. सुबह से ही बड़ी तादाद में पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले लोगों को हटाने का प्रयास किया. तब वहां पहुंची लैलूंगा की कांगे्रस विधायक विद्यावती सिदार पहुंचीं तो उन्हें भी हिरासत में लेकर आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया गया. इस दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता और पूर्व मंत्री तथा पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लेकर दूसरी जगह भेज दिया. यह पूरा मामला तमनार ब्लॉक के मुड़ा गांव का है.
मालूम हो कि गारे पेलमा की डोलनारा गांव में अडानी इंटरप्राईजेस लिमिटेड द्वारा खसरा नंबर 150 में कोयला खनन किया जाना है और उस जगह दस हजार से भी ज्यादा अलग-अलग प्रजाति के पेड़ हैं. जिनकी कटाई कंपनी द्वारा शुरु कर दी गई है.
लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के तमनार ब्लॉक स्थित डोलनारा इलाके से लगे एक दर्जन से भी ज्यादा गांव के लोगों ने अडानी इंटरप्राईजेस लिमिटेड द्वारा हरे भरे पेड़ों की कटाई का विरोध शुरु कर दिया था और लगातार चल रहे प्रदर्शन के चलते इलाके में तनाव बढ़ते जा रहा था.
ग्रामीणों का आरोप है कि हजारों पेड़ कटने से पर्यावरण को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा. साथ ही साथ कई गांव भी उजड़ जाएंगे. अडानी कंपनी द्वारा इलाके में बड़े पैमाने पर की जा रही कटाई के विरोध में प्रशासनिक अधिकारियों को भी गुहार लगाई गई थी. लेकिन किसी के द्वारा उनकी बातें नहीं सुनने पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोला था.
सुबह बड़ी तादाद में पुलिस बल ने ग्रामीणों को उस जगह से हटाने का प्रयास किया. लेकिन क्षेत्र की विधायक अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर आंदोलनकारियों के समर्थन में उतर गईं और देखते ही देखते भारी नारेबाजी के बीच माहौल और बिगड़ता चला गया. इसी बीच पुलिस ने कांगे्रस की विधायक विद्यावती सिदार को हिरासत में लेकर दूसरी जगह भेज दिया और वहीं उनके समर्थकों को भी वहां से खदेड़ दिया.
बताया जा रहा है कि सुबह से ही पुलिस व स्थानीय अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ-साथ पत्रकारों को भी अडानी के कोल ब्लॉक स्थल जाने से रोका और वहां बेतहाशा हो चुकी पेड़ कटाई को भी छुपाने का भी प्रयास किया.
तमनार ब्लॉक में इस भारी विरोध को देखते हुए पूर्व मंत्री व क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता सत्यानंद राठिया भी दोपहर बाद पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में लेकर दूसरी जगह भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस बल फॉरेस्ट और जिला प्रशासन तैनात है.
वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली का भारी विरोध करते हुए नारेबाजी भी की और पुलिस की गाडियों को रोककर अपना विरोध जताया. सुबह से लेकर समाचार लिखे जाने तक पूरे इलाके में भारी तादाद में मौजूद पुलिस बल के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैलते जा रहा है और अडानी कंपनी के मिली छुट को लेकर साय सरकार को कोस रहे हैं.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB