नायब तहसीलदार पर महिला किसान ने जमीन ऑनलाइन करने के लिए 16 लाख 50 पचास हजार मांगने का लगाया आरोप, सस्पेंड की मांग
A woman farmer accused the Naib Tehsildar of demanding Rs 16.5 lakh for making her land online, demanding his suspension
तिल्दा नेवरा : रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल ने तिल्दा निवासी आशा देवी साहू जिसको ग्राम बेमता में करीब 11 एकड़ कृषि जमीन बंटवारा में मिली है. इस जमीन का बंटवारा न्यायालय तिल्दा नेवरा के तहसीलदार ज्योति मशीयारे के आदेश पर हुआ था.
वर्तमान में ग्राम बेमता नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल के अधिनस्थ में हैं. पिछले महीने23 अप्रैल 2025 को ऑनलाइन करने के लिए नायब तहसीलदार के न्यायालय आवेदन दिया गया था.
महिला का आरोप है कि नायब तहसीलदार से जब भी मिलो 2 दिन में हो जाएगा बोलते हैं. काम करने के एवज में 16 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. जिनको देने में मै असमर्थ हूं.
महिला के पति ने परेशान होकर आशा साहू की तरफ से उक्त जमीन को ऑनलाइन करने और पुर्व में हल्का पटवारी व आर आई साहब द्वारा बटाकन के लिए प्रस्ताव न्यायालय तहसीलदार के पास जमा किया था. जिसमें आज तक बटाकन आदेश नायब तहसीलदार के द्वारा जारी नहीं किया गया है.
दोनों आवेदन को नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल के न्यायालय से ट्रांसफर कर तहसीलदार ज्योति मशीयारे के न्यायालय में ट्रांसफर करने के लिये आवेदन पेश किया गया है.
अब देखना है कि आशा देवी साहू के आवेदन को अनुविभागीय अधिकारी देवांगन साहब कितने गंभीरता से लेते हैं. और नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं.
आशा देवी साहू ने कहा है कि रायपुर कलेक्टर को भी शिकायत दी गई है. नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल को सस्पेंड करने का मांग की है. सस्पेंड नहीं करने पर नायब तहसीलदार विपिन बिहारी पटेल के कार्यालय का घेराव करने की बात कही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



