पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, टांगी से वार कर उतारा था मौत के घाट, 5 डिसमिल जमीन की लालच में दोस्त ने दिया साथ, दोनों गिरफ्तार

Wife and two children were brutally murdered, they were killed by attacking with a sickle, friend helped them in greed of 5 decimal land, both arrested

पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, टांगी से वार कर उतारा था मौत के घाट, 5 डिसमिल जमीन की लालच में दोस्त ने दिया साथ, दोनों गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के दिशा निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ पुलिस ने थाना छाल अंतर्गत कीदा गांव में सुकांति साहू उम्र 35 साल और उसके दो बच्चों बेटे युगल साहू उम्र 15 साल और बेटी प्राची साहू उम्र 12 साल की हत्या के मामले का पर्दाफाश करते हुए मृतका के पति महेंद्र साहू उम्र 43 साल और उसके मित्र भागीरथी राठिया उम्र 35 साल को गिरफ्तार कर लिया है.
22 मई को ग्राम कीदा के सरपंच सीताराम राठिया ने थाना छाल में खबर दी कि महेंद्र साहू के घर से तेज बदबू आ रही है. जिससे किसी अनहोनी की आशंका जताई गई. खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल, छाल, घरघोड़ा पुलिस, साइबर सेल, एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. दरवाजा तोड़ने पर घर के भीतर खाट पर सुकांति साहू उसका बेटा युगल और बेटी प्राची के सड़े-गले शव मिले. जिनके जिस्म पर धारदार हथियार के गंभीर घाव मिले थे. शवों की हालत देखकर साफ था कि हत्या कई दिन पहले की गई थी.
छाल पुलिस ने फौरन मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल पर कैंप डालकर जांच की निगरानी की। एसडीओपी खरसिया के सुपरविजन में थाना छाल, घरघोड़ा, खरसिया और साइबर सेल की संयुक्त टीमें बनाई गईं.
जांच पड़ताल में मृतका के पति महेंद्र साहू पर शुरु से ही शक गहराया था. गवाहों और मृतका के मायके वालों ने बताया कि महेंद्र साहू उसकी पत्नी के साथ कई बार बुरी तरह से मारपीट किया था. महेंद्र अक्सर अपने दोस्तों को घर में बुलाकर पार्टी मानता जो सुकांति को पसंद नहीं थी.
पुलिस अधीक्षक ने महेंद्र और उसके दोस्तों पर फोकस करने के निर्देश दिए. तभी कुछ अहम सबूत पुलिस टीम के हाथ लगे और संदेहियों से उन सबूतों को लेकर पूछताछ की गई.
आखीरकार महेंद्र साहू और उसके दोस्त भागीरथी राठिया नेअपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि महेंद्र ने अपनी पत्नी के आए दिन झगड़ा विवाद को लेकर कर उसकी कत्ल की साजिश रची. कत्ल के बदले अपने दोस्त भागीरथी राठिया को 5 डिसमिल जमीन और मुआवजे से कुछ रकम देने का वादा किया गया. प्लान के तहत महेंद्र पहले ही घर का दरवाजा का कुण्डी को राड से इस तरह ढीला कर चुका था. जिससे दरवाजा बाहर से आसानी से खुल सके. प्लान के मुताबिक महेंद्र सोमवार को गांव से बाहर चला गया और रात में भागीरथी ने सुनसान का फायदा उठाकर टांगी से पहले सुकांति साहू उम्र 35 साल की और फिर बेटे युगल साहू उम्र 15 साल और बेटी प्राची साहू उम्र 12 साल की बेरहमी से हत्या कर दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB