एड्रेस बताना पड़ा भारी, डाक्टर का पता पूछने के बहाने दिनदहाड़े महिला से सोने के जेवरात उतरवाकर ले उड़े दो बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

Giving the address proved costly, two miscreants took away the gold jewellery of the woman in broad daylight on the pretext of asking for the address of a doctor, police is investigating

एड्रेस बताना पड़ा भारी, डाक्टर का पता पूछने के बहाने दिनदहाड़े महिला से सोने के जेवरात उतरवाकर ले उड़े दो बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़ : एमजी रोड निवासी एक महिला से दो बदमाशों ने डाक्टर का पता पूछने के बहाने महिला से पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर लेकर चले गए. जेवरात की कीमत लाखों में बताई जा रही है. खबर पाकर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. और वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला एमजी रोड की रहने वाली है. वह किसी काम से सुभाष चौक के पास से गुजर रही थी. तभी 2 युवक मोटर साइकिल से पहुंचे और डॉक्टर का पता पूछने के बहाने महिला को बातों में उलझा लिया.
इस दौरान महिला के जेवरात जिसमें सोने की चैन, चार अंगूठी, और चार सोने की चुड़ी उतरवाकर वे वहां से फरार हो गए. जब महिला को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है तो पुलिस को खबर दी गई.
खबर पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का फुटेज आ गया है. मगर वहां मौजूद आसपास के और भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बता दें कि यह घटना स्पष्ट रुप से ठगी का मामला है. जिसमें अपराधियों द्वारा महिला को धोखे से अपने जाल में फंसाया गया. इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए. अगर कोई अजनबी डॉक्टर का पता पूछने या अन्य किसी बहाने से संपर्क करता है. तो सावधान रहें और उनकी बातों पर फौरन भरोसा न करें. किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अपने सोने-चांदी के आभूषण उतारने से बचें. बहरहाल कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हो सकती है. उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और महिला के जेवरात वापस मिल जाएंगे. ताजा खबर भी अपने सभी दर्शकों से अपील करता है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन घटती रहती है. सावधान रहें सुरक्षित रहें.
बताया जा रहा है कि सफेद शर्ट, काला पैंट पहने दोनो युवकों का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है. बहरहाल कोतवाली पुलिस और सायबर सेल के जवान सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हुए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI