एसीबी ने रिश्वतखोर के खिलाफ लिया एक्शन, फौती नामांतरण के लिए 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी पवन पांडेय को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
ACB took action against bribe taker Patwari Pawan Pandey arrested red handed for taking bribe of Rs 12000 for quick name transfer
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी/ईओडब्ल्यू की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. आज फिर बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के ओकरा पथलपारा में पदस्थ पटवारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक फौती नामांतरण के एवज में पटवारी ने पैसे की मांग की थी. लंबे समय से हल्का नंबर 12 के पटवारी पवन पांडेय पैसे के लिए आवेदक अजय पावले पर दबाव बना रहा था. इसकी शिकायत पर एसीबी की टीम ने पटवारी पवन पाण्डेय को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
शिकायतकर्ता अजय पावले ने बताया कि वह जमीन के कागजी काम के लिए पटवारी के पास गया था. लेकिन पटवारी ने काम करने के बदले पैसे की मांग की. इस पर अजय ने एसीबी को इसकी शिकायत की. जांच के दौरान मामला सही पाया गया.
इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. उसी के मुताबिक आवेदक को रंग लगे हुए नोट दिए. बूधवार को कार्रवाई के लिए ACB के DSP प्रमोद कुमार खेस की टीम राजपुर पहुंची. आवेदक अजय पावले 12 हजार रुपए लेकर पटवारी पवन पाण्डेय के घर पहुंचा.
जहां पटवारी अपने घर में घूस की रकम ले रहा था. तभी एसीबी की टीम ने दबिश दे दी और पटवारी को अपने घर के अंदर घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया.
ACB ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 व 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए पवन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. ACB टीम ने पटवारी पवन पांडेय के घर में जांच की. हालांकि पटवारी के घर बड़ी रकम नहीं मिली है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI