जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस, मां-बेटे समेत 3 गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक के बहाने मां ने की रेकी

Police dug out the constable's stolen AK-47 rifle and 90 cartridges, 3 arrested including mother and son, mother did the recce on the pretext of morning walk

जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस, मां-बेटे समेत 3 गिरफ्तार, मॉर्निंग वॉक के बहाने मां ने की रेकी

अंबिकापुर : गांधीनगर इलाके में एक आरक्षक के घर से AK-47 राइफल, 90 नग जिंदा कारतूस और गहनों की चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों और एक महिला को गिरफ्तार किया है. जो चोरों में से एक की मां है और चोरी की वारदातों में सक्रिय भूमिका निभाती थी.
मिली जानकारी के मुताबिक 1-2 अप्रैल की दरम्यानी रात बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के गनमैन आशीष तिर्की के घर से चोरी हुई थी. मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि चोरी हुई वस्तुओं में AK-47 और जिंदा कारतूस भी शामिल हैं. जैसे ही शिकायत थाने पहुंची. पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद ली गई. जांच में सामने आया कि सागर चौहान और प्रहलाद वासुदेव चौबे इस वारदात में शामिल हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें उन्होंने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने AK-47 राइफल, 90 कारतूस, गहने और नकदी को बरामद कर लिया है. आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को घर के बगल में जमीन में गाड़ दिया था. इसके अलावा आरोपियों के पास से नशे की दवाइयाँ और इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं.
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि सागर चौहान की मां, शांति चौहान भी इन अपराधों में शामिल थी. वह सुबह मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों की रेकी करती थी और अपने बेटे को टारगेट बताकर चोरी की सलाह देती थी. पुलिस ने शांति चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB