पत्नी की पिटाई करते समय बीच बचाव में आया पिता, बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला, मौके पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, आरोपी संतोष गिरफ्तार

When the father tried to save his wife while she was being beaten, the son hacked him with an axe, the old man died a painful death on the spot, the accused Santosh was arrested

पत्नी की पिटाई करते समय बीच बचाव में आया पिता, बेटे ने कुल्हाड़ी से काट डाला, मौके पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, आरोपी संतोष गिरफ्तार

कबीरधाम : कबीरधाम जिले में एक बेटे ने अपने पिता की गर्दन कुल्हाड़ी से काट डाली. शराब के नशे में युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था. इस दौरान बीच बचाव करने गए पिता पर उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक चिल्फी थाना क्षेत्र के के बंगला टिकरा में शुक्रवार देर शाम संतोष यादव शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी पत्नी सुनीता यादव से चरित्र शंका के चलते झगड़ने लगा. देखते ही देखते वह पत्नी के साथ मारपीट पर उतर आया. शोरगुल सुनकर उसके बुजुर्ग पिता पंचम लाल यादव ने बीच-बचाव की कोशिश की. लेकिन यह प्रयास उनकी जान पर भारी पड़ गया. गुस्से से बेकाबू हुए संतोष ने पास में रखी धारदार कुल्हाड़ी (टंगिया) उठाई और अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर कुल्हाड़ी (टंगिया) से अपने पिता की गर्दन काट दी.मौके पर ही दुर्गा मंदिर बांग्ला टिकरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 4 चिल्फी निवासी पंचम यादव उम्र 55 साल की मौत हो गई.
वारदात की खबर पर चिल्फी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोड़ला के सरकारी अस्पताल भिजवाया.
इस दर्दनाक वारदात के बाद पत्नी सुनीता यादव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर आरोपी संतोष यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शनिवार को अदालत में पेश कर दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि संतोष यादव आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करता था और अक्सर पत्नी से झगड़ा करता था. पिता पंचम लाल यादव हमेशा बेटे को समझाते थे. लेकिन इस बार समझाना उन्हें भारी पड़ गया. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है. वहीं गांव में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB