खेत में मोटर पंप चालू करने के दौरान युवक को लगा करंट, इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
A young man got electrocuted while starting a motor pump in the field, died during treatment, mourning spread in the family, police engaged in investigation
सक्ती :सक्ती जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ रबी फसल के लिए खेत में मोटर पंप चालू करने के दौरान करेंट की चपेट में आने से राजेश सिदार उम्र 38 साल की मौत हो गई. यह पूरा मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह का है.
परिजनों ने नाजुक हालत में इलाज के लिए जैजैपुर CHC लाया जहां जांच के बाद डॉ. ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की खबर मिलने पर जैजैपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरु कर दी. शुरुआती जांच में इसे बिजली के करंट से हुई मौत बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



