नरेंद्र कौशिक कोयला व्यापारी के परिवार को इंसाफ़ दिलाने कुर्मी समाज ने कमिश्नर और आईजी को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

To get justice for the family of Narendra Kaushik coal trader Kurmi community submitted memorandum to the Commissioner and IG warned of violent agitation

नरेंद्र कौशिक कोयला व्यापारी के परिवार को इंसाफ़ दिलाने कुर्मी समाज ने कमिश्नर और आईजी को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बिलासपुर : सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर का प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर संभाग के कमिश्नर और आईजी बिलासपुर को ज्ञापन देकर मांग किया कि कुर्मी समाज के युवा कोयला व्यापारी नरेंद्र कौशिक के सुसाइड मामले पर बारीकी और इमानदारी से जांच कराकर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों के खिलाफ मृतक के सुसाइड नोट और पूर्व में पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक कार्यवाही किया जाए. पुलिस प्रशासन ने अगर पहले ही इनके शिकायत पर सरगांव और मुंगेली जिला पुलिस कार्यवाही की गई होती तो खुदकुशी की नौबत ही नहीं आती.
इसी तरह दूसरे मामले में तखतपुर थाना में सांस्कृतिक भवन स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा में सिर पर डिस्पोजल और कचरा आदि असामाजिक तत्वों के द्वारा डाल दिया गया है. जो कि हमारे राष्ट्रीय महापुरुष का घोर अपमान है. जिसकी वजह से समाज में भारी रोष व्याप्त है.
इसलिए दोनों मामलों में जल्द कार्यवाही की मांग पर कमिश्नर और आईजी द्वारा कार्यवाही का आश्वासन समाज को दिया गया है. जल्द कार्यवाही नहीं होने पर समाज उग्र आंदोलन को मजबूर होगा.
प्रतिनिधि मंडल में सर्व कुर्मी समाज जिला बिलासपुर के अध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, कुर्मी चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार गहवई, प्रदेश सचिव कुर्मी चेतना मंच अधिवक्ता दिलीप कौशिक, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, राजेंद्र कौशिक महिला जिला उपाध्यक्ष गायत्री कौशिक, मीडिया प्रभारी अजय कश्यप, संगठन सचिव दिनेश कौशिक, बिल्हा ब्लॉक प्रभारी अंबिका कौशिक, मनवा कुर्मी समाज बिलासपुर अध्यक्ष तानसेन चंद्रवंशी, पुनाराम कश्यप, तुलसी कौशिक, सतीश कौशिक, राजकुमार कौशिक, बी पी चंद्रवंशी, महेत राम सिंगरौल, रामकुमार कौशिक सहित कई लोग शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI