कमिश्नर ने धान का कराया तौल, गड़बड़ी मिलने पर खरीदी प्रभारी भुवनेश्वर साहू सस्पेंड, आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चे नदारद, सुपरवाईजर अनिता साहू निलंबित
Commissioner got the paddy weighed purchase incharge Bhuvneshwar Sahu suspended after finding irregularities children missing in Anganwadi center supervisor Anita Sahu suspended
बिलासपुर : संभागायुक्त महादेव कावरे ने बिलासपुर सहित मुंगेली और जांजगीर चाम्पा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने मुंगेली जिले के चंदखुरी धान खरीदी केन्द्र में तौल में गड़बड़ी पाए जाने पर खरीदी प्रभारी भुवनेश्वर साहू को तत्काल हटाने के निर्देश दिया.
कावरे ने सहायक पंजीयक सहकारिता को पत्र प्रेषित कर गड़बड़ी के लिए जिम्मेदारं केन्द्र प्रभारी को निलंबित करने को कहा. कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान अपने सामने धान का तौल करवाया. तौल में 40 किलोग्राम के बोरा में वजन 41.33 किलोग्राम वजन पाया गया.
वहीं जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम अमरताल तहसील अकलतरा की महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती अनिता साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. कमिश्नर के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र 2 में एक भी बच्चे केन्द्र में हाजिर नहीं मिले.
उन्होंने जांजगीर जिले के चन्दखुरी धान खरीदी केन्द्र का भी अवलोकन किया. धान खरीदी के अंतर्गत तौल में गड़बड़ी पायी गई. निर्धारित मात्रा से ज्यादा मात्रा में किसानों से तौल में लिया जा रहा था. सहायक पंजीयक सहकारिता को केन्द्र प्रभारी को हटाकर निलंबित करने के निर्देश दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI