कुएं में सफाई करने उतरा युवक जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आया हुई मौत, एसडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद

A young man who came down to clean the well died due to poisonous gas leakage SDRF team recovered the body

कुएं में सफाई करने उतरा युवक जहरीली गैस रिसाव की चपेट में आया हुई मौत, एसडीआरएफ की टीम ने शव को किया बरामद

बिलासपुर/पचपेड़ी : बिलासपुर जिले में पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कुएं की सफाई करने उतरे युवक की कुएं से निकलने वाली जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. वही इसके बाद मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर शव को बरामद कर लिया.
मिली जानकारी मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा पानी टंकी के पास में रहने वाला केशव प्रसाद पटेल पिता राजकुमार पटेल उम्र 22 साल अपने घर के आंगन में स्थित करीब 40 फीट गहरे कुआं से बदबू आने पर सफाई करने मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास उतरा था. जो कुआं के अंदर मरे हुए मेढको को बारी-बारी बाहर निकाल रहा था. तभी अचानक से केशव कुआं के अंदर से लापता हो गया.
घर के बाकी सभी सदस्य खेत रोपाई में गए हुए थे. घर में सिर्फ एक महिला केशव की भाभी थी. जिन्होंने काफी देर तक केशव के कुआं से बाहर नहीं नकलने पर मौके पर जाकर देखा. तो केशव कुएं के पानी में पूरी तरह डूब चुका था. जिसकी किसी अनहोनी की आशंका में खेत गए परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद घर पहुंचे परिजनों को कुआं के पास गैस रिसाव की बदबू आने पर इसकी खबर पचपेड़ी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी.
जिस पर दोपहर 2:30 बजे के आसपास पहुंची टीम ने कुआं का अवलोकन कर गैस रिसाव से बचाव किट लगाकर कुएं में काटा लगाकर केशव की खोजबीन की गई काफी मशक्कत के बाद केशव की लाश बरामद की गई.
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मर्च्युरी भेज दिया गया. मंगलवार शाम होने की वजह से पोस्टमार्टम नही हो पाया जिसका आज बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी. फिलहाल पचपेड़ी पुलिस आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है.
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त घर ने सिर्फ एक महिला थी पिता और बड़े भाई सहित बाकी सभी सदस्य खेत गए हुए थे. अगर मौके पर मौजूद होते तो बचाने के फेर में बड़ी घटना घट सकती थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb